Advertisement

Delhi Ordinance Bill: कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने राहुल गांधी और पंजाब के नेताओं के साथ की बैठक

नई दिल्ली : कुछ दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि दिल्ली में अधिकारियों की पोस्टिंग का अधिकार राज्य सरकार के पास रहेगा. उसके कुछ ही दिन बाद केंद्र सरकार इस फैसले के खिलाफ अध्यादेश लेकर चली आई है. उसी के खिलाफ दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल घूम-घूम कर विपक्ष के नेताओं से […]

Advertisement
Delhi Ordinance Bill: कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने राहुल गांधी और पंजाब के नेताओं के साथ की बैठक
  • May 29, 2023 10:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : कुछ दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि दिल्ली में अधिकारियों की पोस्टिंग का अधिकार राज्य सरकार के पास रहेगा. उसके कुछ ही दिन बाद केंद्र सरकार इस फैसले के खिलाफ अध्यादेश लेकर चली आई है. उसी के खिलाफ दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल घूम-घूम कर विपक्ष के नेताओं से मुलाकत कर रहे है. बहुत सारे विपक्ष के नेताओं ने साथ देने का वादा किया है.

कांग्रेस में चल रहा मंथन

विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले है. उसी सिलसिले में आज कांग्रेस अध्यक्ष खरगे, राहुल गांधी और पंजाब के नेताओं की बैठक हुई. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कांग्रेस के अधिकतर नेता केजरीवाल का समर्थन नहीं कर रहे है. सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि आज की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष खरगे दिल्ली के सीएम केजरीवाल को मिलने का समय दे सकते हैं.

इन विपक्षी नेताओं से भी की मुलाकात

इससे पहले केजरीवाल ने सोमवार को दिल्ली में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की थी. इसके बाद मंगलवार को वे कोलकाता में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से मिले थे, फिर बुधवार को केजरीवाल मुंबई पहुंचे, यहां उन्होंने मातोश्री पहुंचकर शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख और पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे से मुलाकात की. गुरुवार को AAP संयोजक ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार से उनके मुंबई में स्थित आवास पर मुलाकात की.

Wrestler Protest : AI के जरिए फैलाई गई फेक न्यूज, पहलवानों की बदली गई तस्वीर

Advertisement