नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी में अध्यक्ष पद के चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है। इसी बीच उम्मीदवारों को लेकर भी स्थिति साफ होती जा रही है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। इसी बीच अध्यक्ष पद के संभावित दावेदार माने जाने वाले लोकसभा सांसद शशि थरूर के ट्वीट ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है।
केरल के तिरुवनंतपुरम से लोकसभा सांसद शशि थरूर ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक मोटिवेशनल ट्वीट किया है। जिसमें लिखा है कि आलोचक मायने नहीं रखते, ना ही वो व्यक्ति मायने रखता है जो बताता है कि मजबूत आदमी कैसे ठोकर खाता है। जहां पर सिर्फ कर्म करने वाले ही बेहतर कर सकते हैं।
थरूर ने आगे लिखा कि श्रेय उस व्यक्ति को दिया जाना चाहिए जो वास्तव में इस वक्त अखाड़े में है। जिसका चेहरा धूल-पसीने और खून से लथपथ है और जो शूरवीर की तरह लड़ता है, जो गलती भी करता है और सफलता के लिए बार-बार प्रयास भी करता है। जो खुद को हमेशा एक योग्य कारण में खर्च करता है और जो अंत में उच्च उपलब्धि की विजय को ही सबसे अच्छी तरह जानता है।
कांग्रेस सांसद ने लिखा कि जो सबसे खराब स्थिति में अगर विफल भी हो जाता है तो कम से कम वो बहुत प्रयास करते हुए ही विफल होता है। जिससे उसका स्थान कभी भी उन ठंडे और डरपोक आत्माओं के साथ न हो जो न तो कभी जीत और न ही कभी हार जानते हैं।
बता दें कि देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए 24 सितंबर से नामांकन प्रकिया शुरू होगी और 30 सितंबर तक चलेगी। इसके साथ ही नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि आठ अक्टूबर है। अगर एक से ज्यादा उम्मीदवार होंगे तो 17 अक्टूबर को मतदान होगा और चुनाव के परिणाम को 19 अक्टूबर को घोषित किया जाएगा।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
मुंबई। मशहूर फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल का 90 सोमवार देर शाम मुंबई में निधन हो…
कंगारू संघीय सरकार के स्वामित्व वाली भूमि पर मृत पाया गए और मृत शरीर के…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि सभी जानते हैं कि कैसे अरविंद केजरीवाल को झूठे मामले…
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए…
अमेरिकी राज्य टेनेसी की एक स्कूल शिक्षिका को अपने घर में 12 वर्षीय लड़के के…