नई दिल्ली : पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो शो मन की बात के जरिए आज देश के लोगों को संबोधित किया। बता दें, मन की बात कार्यक्रम का आज 102वां एपिसोड का प्रसारण किया गया है. इस दौरान पीएम मोदी ने चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के अलावा 2025 तक भारत को टीबी मुक्त बनाने के लिए संकल्प रखे है. इसी बीच कांग्रे के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी पर हमला बोला. उन्होंने कहा मणिपुर हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है और पीएम मोदी मन की बात कर रहे है. मन की बात से पहले ‘ मणिपुर की बात ‘ होनी चाहिए.
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा मणिपुर में हिंसा थमने का नाम ले रही है और वहां पर स्थिति बहुत ही खराब है. खरगे ने पीएम मोदी से सवाल पूछा कि मणिपुर में हिंसा हो रही है लेकिन पीएम ने मन की बात कार्यक्रम में एक बार भी मणिपुर का नाम नहीं लिया. उन्होंने आगे कहा कि अभी तक पीएम मोदी मणिपुर पर एक भी शब्द नहीं कहा है. खरगे यहीं नहीं रूके उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार मणिपुर को भारत का हिस्सा नहीं मानती है इसलिए वहां पर ध्यान नहीं दे रही है. उन्होंने कहा कि पीएम जरूरी कामों पर ध्यान नहीं दे रहे है बस इधर-उधर की बात करते रहते है.
मन की बात के जरिए पीएम मोदी ने 2025 तक भारत को टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा है मोदी ने कहा कि, भारत ने संकल्प किया है कि साल 2025 तक भारत को टीबी बनाना है. ये लक्ष्य बहुत बड़ा जरूर है. एक समय था जब टीबी का पता चलने के बाद परिवार के लोग ही दूर जाते थे. लेकिन आज के समय में ये भ्रम टूट चुका है. अब परिवार के सदस्य मजबूती के साथ खड़े होकर मरीज की मदद करते हैं.
बता दें, आमतौर पर महीने के आखिरी रविवार को प्रसारित होने वाला ये शो इस बार एक हफ्ते पहले ही प्रसारित हो रहा है. इसकी वजह पीएम मोदी का अमेरिका का दौरा है. पीएम मोदी 21 जून से 24 जून तक अमेरिका में रहेंगे. पीएम ने मंगलवार को एक ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी थी.
मंगलवार को मुरादाबाद के स्टेडियम रोड पर तबला वादक अहमद खान थिरकवा की प्रतिमा लगाई…
तेलंगाना में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. यहां एक बाइक सवार…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे की महाराष्ट्र…
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' के प्रतियोगी पुनीत सुपरस्टार एक बार फिर…
मदरसों पर कितना खर्च किया जा रहा है और कितने मदरसे हैं। एक रिपोर्ट के…
बिहार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि गृह मंत्री शाह के बाबा साहेब…