भोपाल. कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने चुनावी बिगुल फूंक दिया है. सोमवार को राहुल गांधी ने विधानसभा चुनाव 2018 से पहले मध्य प्रदेश के भोपाल में रोड शो किया. इस बीच राहुल गांधी का एक बार फिर आंख मारने का वीडियो सामने आया है जो कि इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. राज्य में चुनाव से पहले प्रचार प्रसार में जुटीं कांग्रेस संकल्प यात्रा के नाम से पूरे राज्य में रोड शो कर रही है. इस दौरान मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कई बड़े नेता मौजूद थे.
एमपी में रोड शो के दौरान राहुल गांधी सुल्तानिया रोड पर मशहूर टी स्टॉल पर रुकें. जहां सभी कार्यकर्ता ने चाय, समोसे का लुत्फ उठाया. इस दौरान राहुल गांधी एक बार फिर आंख मारते नजर आएं. चाय का गिलास हाथ में थामे और समोसा खाते हुए राहुल गांधी इस दौरान कैमरे को देखे फिर मुस्कुराएं और एक बार फिर आंख मार दी.
इस वीडियो में राहुल गांधी के साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया और अनेक पार्टी कार्यकर्ता दिख रहे हैं. इस वीडियो को खुद कांग्रेस पार्टी के ऑफिशियल अकाउंट पर साझा किया गया है. सोशल मीडिया पर एक बार फिर राहुल गांधी का आंख मारने का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें राहुल गांधी ने संसद में जब मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था उस दौरान राफेल मुद्दे और कई गंभीर मुद्दे पर बीजेपी की सरकार को घेरा था. उस दौरान भी राहुल गांधी का आंख मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी को दी जन्मदिन की बधाई, ट्वीट कर लिखी ये बात
जनवरी का महीना न सिर्फ नई शुरुआत का होता है बल्कि यह महीना कई ऐतिहासिक…
बिल्लियों और कुत्तों में डायबिटीज बहुत आम है। लगभग 1.5% कुत्तों और 0.5-1% बिल्लियों को…
पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 दिसंबर, 2024 तक थी। पंजीकरण प्रक्रिया 18 दिसंबर,…
नीतीश कुमार रेड्डी ने मेलबर्न टेस्ट में शतकीय पारी खेलकर भारत को संकट से उबार…
इलेक्ट्रॉनिक्स और मैकेनिकल इंजीनियर्स महानिदेशालय (DG EME) ने भारतीय सेना इंजीनियरिंग भर्ती के लिए योग्य…
MSK Prasad: नीतीश कुमार रेड्डी के पिता मानते हैं कि बेटे के क्रिकेट करियर में…