नई दिल्ली: इंडिया न्यूज मंच पर कई सारे मुद्दों को लेकर चर्चा की गई है. वहीं नई दिल्ली के कनॉट प्लेस में स्थित ली मेरिडियन होटल में मंच का आयोजन किया गया. इस मंच से कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा का बयान सामने आया है जिसमें वो कांग्रेस की भूमिका को समझा रहे हैं.
कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा ने मंच से कहा कि कांग्रेस ने विपक्ष की अहम भूमिका निभाई. बीजेपी के साथ जाने वाली पार्टियां समाप्त हो गईं. यूपी में कांग्रेस- सपा ने कमाल किया. मोदी का वादा सिर्फ छलावा. देश की जनता समझ चुकी है. NDA का कोई दफ़्तर है क्या. चुनाव के बाद क्या NDA की कोई मीटिंग हुई? उन्होंने ये भी कहा कि देश की मीडिया निष्पक्ष नहीं रही.
इसके अलावा मंच पर नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कई सारे मुद्दों पर खुलकर बात की गई, जिसमें उन्होंने कहा कि जहां भारत 4G के क्षेत्र में फॉलोवर होता था. 5G में भारत कदम से कदम मिलाकर चल रहा है. सिंधिया ने कहा कि 6G तकनीक में भारत लीडर बनकर उभरेगा. भारतीय डाक को लेकर सिंधिया ने कहा कि डाकखाना आम आदमी के लिए विंडो ऑफ वर्ल्ड हो, उन्होने कहा कि हमने सबसे तीव्र गति से 5G तकनीक से देश को जोड़ा. उन्होंने कहा विपक्ष का लक्ष्य है सत्ता, हमारा लक्ष्य सेवा करना है.
इस वायरल वीडियो में रेखा को अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा को गले लगाते…
फआईआर में पिता ने कहा कि 10 लाख रुपये नकद देने के बाद अंगूठी की…
पाकिस्तान इंटरनेट स्पीड के मामले में 111 देशों में 100वें और ब्रॉडबैंड स्पीड में 158…
38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में होना है, इसलिए इन्हें 'उत्तराखंड 2025' नाम से…
सोमवार को संभल के शिव मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं…
मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान…