Inkhabar logo
Google News
महाराष्ट्र में उद्धव से गजब खेल गई कांग्रेस, गठबंधन में दी सिर्फ इतनी सीटें…

महाराष्ट्र में उद्धव से गजब खेल गई कांग्रेस, गठबंधन में दी सिर्फ इतनी सीटें…

मुंबई/नई दिल्ली: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. राज्य में 20 नवंबर को सभी 288 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी. इसके बाद 23 सितंबर को नतीजे सामने आएंगे. इस बीच चुनाव से पहले सत्तापक्ष और विपक्ष ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. सत्ताधारी गठबंधन महायुति में शामिल पार्टी बीजेपी ने जहां 99 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान भी कर दिया है. वहीं, विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी में भी टिकट बंटवारें का फॉर्मूला तय हो चुका है.

एमवीए में कौन सा दल कितनी सीटों पर लड़ेगा?

बताया जा रहा है कि महा विका अघाड़ी में जैसे सीटों का बंटवारा हुआ है, उसमें कांग्रेस पार्टी बड़े भाई की भूमिका में आ गई है. सीट बंटवारे के मुताबिक कांग्रेस राज्य में 105 से 110 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं शिवसेना (यूबीटी) 90 से 95 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी. वहीं, शरद पवार वाली एनसीपी 75 से 80 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

लोकसभा चुनाव में उद्धव को मिली थीं ज्यादा सीटें

बता दें कि इससे पहले जून में हुए लोकसभा चुनाव में उद्धव गुट वाली शिवसेना ने सबसे ज्यादा 21 सीटों पर चुनाव लड़ा था. वहीं कांग्रेस ने 17 और शरद पवार की एनसीपी ने 10 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. चुनाव परिणाम में कांग्रेस ने 17 में से 14 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं एनसीपी (शरद गुट) ने 10 में से 8 सीटों पर जीत दर्ज की थी. चुनाव में शिवसेना (यूबीटी) का प्रदर्शन सबसे खराब था. शिवसेना 21 सीटों में सिर्फ 9 पर जीत हासिल कर पाई थी.

यह भी पढ़ें-

महाराष्ट्र चुनाव में बीजेपी की बड़ी गलती! इन दो नेताओं को टिकट देकर खुद के पैरों में मारी कुल्हाड़ी

Tags

congressinkhabarMaharashtra Assembly Election 2024Maharashtra NewsUddhav Thackeray
विज्ञापन