Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राहुल गांधी बोले, चुनाव गुजरात का है लेकिन मोदी जी ने जापान-पाकिस्तान लगा रखा है

राहुल गांधी बोले, चुनाव गुजरात का है लेकिन मोदी जी ने जापान-पाकिस्तान लगा रखा है

पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए बोले राहुल गांधी-कहा मोदी जी जापान, पाकिस्तान और अफगानिस्तान की बात कर रहे हैं. यह गुजरात का चुनाव है थोड़ी गुजरात की बात कर लें.

Advertisement
Rahul Gandhi
  • December 11, 2017 4:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

अहमदाबाद: गुजरात में दूसरे चरण के मतदान से पहले राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर खुलकर निशाना साध रही हैं. दरअसल, कांग्रेस पार्टी के चुने गए नए अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी गुजरात राज्य के मुद्दों पर बात करने से दूर भाग रहे हैं. एक फ्लॉप फिल्म की तरह गुजरात में बीजेपी की विकास यात्रा बुरी तरह फ्लॉप हो गई है. जिसके बाद राहुल गांधी ने कहा कि ” गुजरात में चुनाव हो रहा है और मोदी जी जापान, पाकिस्तान, अफगानिस्तान की बात कर रहे हैं. मोदी जी, गुजरात का चुनाव है थोड़ी गुजरात की बात कर लें.”

राहुल गांधी ने यह बात पीएम मोदी के एक रैली में दिए बयानों के बाद कही है. दरअसल, बीते रविवार गुजरात के बनासकांठा में हुई एक रैली में पीएम मोदी ने गुजरात चुनावों में पाकिस्तान के हस्तक्षेप की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि जब मणिशंकर ने उन्हें नीच कहा था, उससे ठीक एक दिन पहले मणिशंकर अय्यर के घर पाकिस्तान के उच्चायुक्त और पूर्व विदेश सचिव के साथ कांग्रेस के नेताओं की बैठक हुई थी. पीएम मोदी ने दावा किया था कि उस बैठक में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह भी शामिल थे. इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान के एक उच्च अधिकारी अहमद पटेल को गुजरात का सीएम बनाना चाहते हैं.

वहीं, इसी मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी नें प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा कि, प्रधानमंत्री के बयानों को देखकर लगता है कि वे गुजरात के पहले चरण का चुनाव हार गए हैं. इसके आगे उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री से शालीनता की उम्मीद की जाती है लेकिन यह हमारे भारत का दुर्भाग्य है कि पीएम अपने बयानों में शालीनता गिरा रहे हैं. पहली बार किसी पीएम ने इस तरह स्तर गिराया है. वहीं मनमोहन सिंह पर लगाए सभी आरोप निंदनीय हैं. वे 10 साल तक देश के प्रधानमंत्री रहें हैं और अपनी जिम्मेदारी मोदी जी से ज्यादा समझते हैं. इसके साथ ही आनंद शर्मा ने बताया कि मणिशंकर के घर हुई गोपनीय बैठक एक सामाजिक कार्यक्रम था.

कांग्रेस में आज से राहुल राज, निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए राहुल गांधी

राहुल गांधी का PM मोदी से 13वां सवाल, ‘मौनसाहब’ से जवाब की दरकार, किसके अच्छे दिन के लिए बनाई सरकार

Tags

Advertisement