Congress Party: मुस्लिम महिलाओं ने कांग्रेस पार्टी के कार्यालय का किया घेराव, राहुल गांधी से की वादे पूरे करने की मांग

लखनऊ: 5 जून बुधवार को कांग्रेस के लखनऊ स्थित कांग्रेस पार्टी (Congress Party) कार्यालय में अचानक बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय की महिलाएं पहुंच गईं. जहां इन महिलाओं ने कहा कि अब राहुल गांधी उनके वोदों को पूरा करें क्योंकि वह अब चुनाव जीत चुके हैं. उन महिलाओं ने कहा कि राहुल गांधी एक नहीे […]

Advertisement
Congress Party: मुस्लिम महिलाओं ने कांग्रेस पार्टी के कार्यालय का किया घेराव, राहुल गांधी से की वादे पूरे करने की मांग

Mohd Waseeque

  • June 5, 2024 11:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

लखनऊ: 5 जून बुधवार को कांग्रेस के लखनऊ स्थित कांग्रेस पार्टी (Congress Party) कार्यालय में अचानक बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय की महिलाएं पहुंच गईं. जहां इन महिलाओं ने कहा कि अब राहुल गांधी उनके वोदों को पूरा करें क्योंकि वह अब चुनाव जीत चुके हैं. उन महिलाओं ने कहा कि राहुल गांधी एक नहीे बल्कि, दो-दो सीटों पर अपनी जीत दर्ज की है जो कि हर तरह से प्रशंसनीय है.

राहुल हमसे किए वादे करें पूरे

जुबैदा नाम की एक महिला ने कांग्रेस पार्टी (Congress Party) कार्यालय पहुंचने के बाद एक न्यूज एजेंसी बात करते हुए कहा कि , “अब तो कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. इसलिए राहुल गांधी ने हमसे जो वादा किए हैे वह, उसे पूरा करेंगे. जुबैदा ने कहा कि राहुल गांधी ने चुनाव में कहा था कि वो महिलाओं के खाते में प्रतिमाह 8500 रुपए डालेंगे. उनेक इसी वादे को देखते हुए कार्यालय आज कार्यालय पहुंचे हैं. वहां पर मौजूद अन्य महिलाओं ने कहा कि इस योजना का लाभ पाने के लिए हम जैसी कुछ दूसरी महिलाएं एक फॉर्म भरकर कल सुबह तक भेज देंगे.“

हमको किया जा रहा है गुमराह

कांग्रेस पार्टी (Congress Party) कार्यालय पर ही मौजूद एक दूसरी महिला ने बात करते हुए कहा कि “हम कांग्रेस कार्यालय गए, लेकिन हमें अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है.हम सभी को गुराह किया जा रहा है. यहां पर कोई कह रहा है कि आप इतने बजे आओ, तो कोई कह रहा है कि आप इतने बजे आओ.हम सभी को इस तरह से परेशान किया जा रहा है. इतनी कड़ी धूप में हम कांग्रेस कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं, फिर भी हमें पूरा विश्वास है कि हमारी मांगों को पूरा किया जाएगा जो वादे हमसे कांग्रेस पार्टी ने किए थे वह उसे पूरा करेगी.

किसी ने इन महिलाओं को दी गलत जानकारी

इस मामले पर कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, “इस बीच, हमें खबर मिली है कि कुछ महिलाएं कांग्रेस पार्टी (Congress Party) दफ्तर पहुंच गई हैं. प्रवक्ता ने कहा कि उन्हें शायद किसी ने बता दिया कि सरकार बन गई है. हम कहना चाहतें है सभी से कि अभी तक हमारी सरकार बनी नहीं है. सभी महिलाओं को हम विश्वास दिलाते हैं कि जैसे ही हमारी सरकार बनेगी, हम उनसे किए से किए गए वादों को पूरा करेंगे और जनता के हित में कदम उठाएंगे. पार्टी अपने वायदे पर कायम है. प्रवक्ता ने कहा कि हम पर विश्वास करें कि पार्टी जो भी निर्णय लेती है, उसे पूरा करके दम लेती है.“

ये भी पढ़ें- Exit Poll 2024: एग्जिट पोल पर राहुल गांधी ने सिद्धू मूसे वाला का क्यों किया जिक्र?

Advertisement