नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने कुमार विश्वास और आशुतोष का पत्ता काटकर राज्यसभा के लिए संजय सिंह, सुशील गुप्ता और नारायण दास गुप्ता को राज्यसभा का टिकट दे दिया है लेकिन अरविंद केजरीवाल के इस फैसले पर जमकर राजनीति हो रही है. योगेंद्र यादव, अंजली दमानिया कपिल मिश्रा से लेकर अजय माकन तक आप के इस फैसले पर सवाल उठा रहे हैं. आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में रहे योगेंद्र यादव ने ट्वीट कर कहा कि ‘पिछले तीन साल में मैंने ना जाने कितने लोगों को कहा कि अरविंद केजरीवाल में और जो भी दोष हों, कोई उसे ख़रीद नहीं सकता. इसीलिए कपिल मिश्रा के आरोप को मैंने ख़ारिज किया. आज समझ नहीं पा रहा हूँ कि क्या कहूँ? हैरान हूँ, स्तब्ध हूँ, शर्मसार भी.’
आप से राज्यसभा सीट के लिए सबसे ज्यादा जद्दोजहद करने वाले कविराज कुमार विश्वास ने कहा कि ‘पिछले डेढ़ सालों से हमारी पार्टी में अरविंद केजरीवाल के कई फैसले चाहे वह सर्जिकल स्ट्राइक पर हो या आंतरिक भ्रष्टाचार से आंख फेरना हो, पंजाब में अतिवादियों के प्रति सोफ्ट रहना हो या टिकट वितरणों में जो गड़बड़िया मिली हो, सैनिक का विषय हो या जेएनयू का मैंने जो भी सच बोला उसका पुरस्कार आज मुझे दंड स्वरूप मिल गया है और मैं यह मानता हूं कि नैतिक रूप से यह एक सच्चे मित्र और आंदोलनकारी की जीत है. इसके आगे विश्वास ने कहा कि पिछले 40 साल से डिप्टी सीएम मनीष के साथ काम कर रहे, 12 साल से अरविंद केजरीवाल के साथ काम कर रहे, 7 साल से पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ काम कर रहे और पिछले 5 वर्षों से लगातार आम आदमी पार्टी के विधायकों के लिए रैलियां करके ट्वीट करके और बहस करके जिन्होंने आज पार्टी को खड़ा किया है ऐसे महान क्रांतिकारी श्री सुशील गुप्ता जी को राज्यसभा में भेजने के लिए चुना है. मैं इस बात पर केजरीवाल जी को बधाई देता हूं कि उन्होंने कितना शानदार चयन किया है. पार्टी कार्यकर्ताओं को भी बधाई की आपकी बात सुनी गई.
इसके आगे कुमार विश्वास ने एनडी गुप्ता के बारे में कहा कि कार्यकर्ताओं की बधाई. वहीं उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल नें लोगों के बीच मुझे बुलाकर कहा था कि सर जी आपको मारेंगे लेकिन शहीद नहीं होने देंगे. इसलिए मैं उनको बधाई देता हूं कि मैं अपनी शहादत स्वीकार करता हूं. लेकिन केजरीवाल से एक मेरा निवेदन है कि शहीदों के शरीर से छेड़छाड़ नहीं करते हैं. वहीं आप के संस्थापक सदस्य रहे वरिष्ठ वकील प्रशात भूषण ने भी कहा कि ‘आप ने उन लोगों को राज्यसभा का टिकट दिया है जिन्होंने कभी सार्वजनिक सेवा में योगदान नहीं दिया. स्वयंसेवकों की आवाजों को नजरअंदाज कर राज्यसभा के लिए पार्टी ने ऐसे लोगों को राज्यसभा भेजा है जिनके पास किसी भी विषय पर कोई विशेषज्ञता नहीं है’
दूसरी तरफ आप के बागी नेता कपिल मिश्रा ने भी पार्टी के इस फैसले पर जमकर निशाना साधते हुए एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें आम आदमी पार्टी पर कथित तौर पर 854 करोड़ रूपये का घोटाला करने का आरोप लगाते हुए वसूली दिवस मनाने की सूचना दी गई थी. कपिल मिश्रा ने एक और तस्वीर पोस्ट कर आप की तरफ से राज्यसभा जाने वाले सुशील गुप्ता पर तंज कसा. उन्होंने ट्विटर पर लिखा ‘मिलिए आम आदमी के प्रतिनिधि, महान समाज सेवी, परम् आदरणीय, केजरीवाल प्रमाणित, AAP के अगले राज्यसभा सांसद श्री श्री 108 श्री सुशील गुप्ता जी’.
वहीं दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि बीते 28 नवंबर 2017 में सुशील मेरे पास इस्तीफा लेकर आए. जब मैंने उनसे पूछा क्यों तो सुशील ने मुझसे कहा कि मुझे राज्यसभा भेजने का वादा किया गया है. जिसपर मैंने हंसते हुए कहा कि यह संभव नहीं तो सुशील गुप्ता ने कहा कि सर आप नहीं जानते हैं. इसके साथ ही अजय माकन ने ट्वीट करते हुए सुशील गुप्ता के इस्तीफे का एक फोटो भी डाला है. इसके साथ ही माकन ने एक दूसरा ट्वीट कर केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘आप तो राजनीति का रंग बदलने आए थे लेकिन आप ही राजनैतिक रंग इतना गाढ़ा चढ़ गया. एक कांग्रेस और एक बीजेपी से पकड़ लाए. इसके आगे उन्होंने लिखा जिन एनडी गुप्ता को जीएसीटी ऐक्सपर्ट बता रहे हो वही मोदी जी के सबसे बड़ो जीएसटी समर्थक है.
अरविंद केजरीवाल के राज्यसभा कैंडिडेट्स पर बोले कपिल मिश्रा- आम आदमी पार्टी ने कुमार विश्वास को छोड़ा
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…