नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री और उच्चायुक्त के साथ गोपनीय मीटिंग करने के मामले में आरोपों से घिरे पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का सब्र आखिरकार टूट गया है. इस मामले में उन्होंने एक बयान जारी किया है. जिसमें उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लगाए गए आरोपों से उन्हें दुख पहुंचा है. गुजरात चुनाव में अपनी हार देखकर मोदी जी बौखला उठे हैं और अपने बयानों में ऐसे आरोप लगा रहे हैं. इसके बाद मनमोहन सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को प्रधानमंत्री से राष्ट्रीयता के उपर ज्ञान लेने की जरूरत नहीं है.
पूर्व पीएम ने आगे कहा कि मणिशंकर अय्यर के घर आयोजित किए गए डिनर में गुजरात चुनाव को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई थी. वहां सिर्फ भारत-पाकिस्तान के रिश्तों को लेकर बात हुई थी. मनमोहन सिंह ने बताया कि मीटिंग में 19 लोग शामिल हुए थे. उनके मुताबिक, उस मीटिंग में मणिशंकर अय्यर और उनकी पत्नी, खुर्सीद कसूरी, हामिद अंसारी, डॉ. मनमोहन सिंह, के. नटवर सिंह, केएस बाजपेयी, अजय शुक्ला, शरद सभरवाल, जनरल दीपक कपूर, टीसीए राघवन, सती लांबाह, पाकिस्तानी उच्चायुक्त, एमके भद्रकुमार, सीआर घरेखान, प्रेम शंकर झा, सलमान हैदर और राहुल खुशवंत सिंह मौजूद रहे थे.
इसके साथ ही अपने बयान में उन्होंने पीएम मोदी की पाकिस्तान यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि ‘मैं मोदी जी को याद दिला दूं कि वे गुरदासपुर और उधमपुर के आतंकी हमले के बाद भी बिना किसी न्योते के पाकिस्तान गए. पीएम मोदी को देश से यह बताना चाहिए कि आतंकी हमले के बाद उसकी जांच के लिए पाकिस्तान की खूफिया एजेंसी आईएसआई को जांच के लिए पठानकोट एयरबेस क्यों बुलाया गया.? जिसके बाद मनमोहन सिंह ने कहा कि सभी को उनके पिछले 5 दशक का ट्रैक रिकॉर्ड पता है. इसलिए पीएम मोदी सहित कोई भी व्यक्ति उनपर सवाल नहीं उठा सकता.
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और पाकिस्तानी अधिकारियों की दिल्ली में सीक्रेट मीटिंग
गुजरात चुनाव 2017: PM नरेंद्र मोदी का सूट खरीदने वाले लाल जी पटेल के बहनोई को बीजेपी ने दिया टिकट
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…
साक्षी महाराज ने मंच से कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि भारत भूमि पर पैदा…
महाकुंभ के महामंच सम्मेलन में अटल अखाड़ा के आचार्य विश्वातमानंद सरस्वती जी ने सनातन धर्म…
वैसे तो आप सभी जानते हैं कि शादीशुदा जिंदगी के लिए शारीरिक संबंधों का आनंद…