दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2019 में नरेंद्र मोदी की अगवुाई वाली बीजेपी से करारी हार के बाद कांग्रेस में मंथन का दौर शुरू है. आज संसद के सेंट्रल हॉल में कांग्रेस संसदीय दल की बैठक चल रही है जिसमें कांग्रेस के संसदीय दल के अध्यक्ष का चुनाव होना था. सोनिया गांधी को कांग्रेस संसदीय दल का अध्यक्ष चुन लिया गया है. यह फैसला कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में सर्वसम्मति से हुआ. संसदीय दल की नेता चुनी जाने के बाद सोनिया गांधी ने देश के 13 करोड़ मतदाताओं को धन्यवाद दिया जिन्होंने कांग्रेस में भरोसा जताते हुए उसे वोट किया. सोनिया ने राहुल गांधी की तारीफ करते हुए कहा, “राहुल ने आक्रामकता से चुनाव लड़ा. वो एक दूरदर्शी नेता हैं.” वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद संसदीय दल से कहा कि कांग्रेस के 52 सांसद ही नरेंद्र मोदी सरकार के साथ जनता के मसलों पर संघर्ष करने के लिए काफी हैं और पार्टी इंच इंच का मुकाबला करेगी.
गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी लोकसभा चुनावों में करारी हार के बाद अपने पद से इस्तीफे की पेशकश कर दी थी. बताया जा रहा है कि राहुल गांधी अब तक इस्तीफे की जिद पर अड़े हुए हैं. ऐसे में अगर वो नहीं मानते हैं तो जल्द ही नए कांग्रेस अध्यक्ष का भी चुनाव होगा. संसदीय दल की बैठक मे हिस्सा लेने पहुंचे राहुल गांधी ने कहा, “हम देश में संविधान बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं. हमें पूरी तरह आक्रामक रहना होगा. हमारे सामने जो भी हो लड़ेंगे” वहीं संसदीय दल की नेता चुने जाने के बाद सोनिया गांधी ने कार्यकर्ताओं से कहा,”हम इस सरकार के रचनात्मक कामों का समर्थन करेंगे लेकिन अगर ये सरकार जनता के खिलाफ काम करेगी तो हम अपनी आखिरी सांस तक इनसे लड़ेंगे.”
रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर सोनिया गांधी के कांग्रेस संसदीय दल के नेता के तौर पर चुनाव की जानकारी दी. बता दें कि अपने इस्तीफे की पेशकश करने के बाद राहुल गांधी ने कांग्रेस नेताओं के साथ आज पहली बैठक की. उन्होंने कांग्रेस को मजबूती से लड़ते रहने की सीख दी. राहुल गांधी ने कांग्रेस के नये अध्यक्ष के सवाल पर कुछ नहीं कहा.
अमेरिका की हॉलीवुड सिटी में आग की लपटें कहरल बनकर धधक रही हैं। जानकारी के…
भगवान श्रीराम के भव्य और दिव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को संपन्न…
लॉस एंजिलिस शहर के पॉश इलाके पैलिसेडेस तक आग पहुंच गई है। कई हॉलीवुड स्टार्स…
आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में बीती रात वैकुंठ द्वार दर्शन के दौरान मची भगदड़…
आज हम आपको निरंजन अखाड़े के संत दिगंबर कृष्ण गिरी जी के बारे में बताएंगे।…
दिल्ली का हर चौथा मतदाता झुग्गी में रहता है। यहां लगभग 20 लाख से अधिक…