नई दिल्लीः कांग्रेस संसदीय रणनीति समूह की बैठक आज दिल्ली में श्रीमती सोनिया गांधी की अध्यक्षता में हुई. बैठक के बाद एक तस्वीर जारी कर दिखाने की भी कोशिश की गई. इसके साथ ही पार्टी में सभी लोग एक साथ नजर आए। सरकार को घेरेगी कांग्रेस कांग्रेस संसदीय रणनीति समूह की बैठक आज दिल्ली में […]
नई दिल्लीः कांग्रेस संसदीय रणनीति समूह की बैठक आज दिल्ली में श्रीमती सोनिया गांधी की अध्यक्षता में हुई. बैठक के बाद एक तस्वीर जारी कर दिखाने की भी कोशिश की गई. इसके साथ ही पार्टी में सभी लोग एक साथ नजर आए।
कांग्रेस संसदीय रणनीति समूह की बैठक आज दिल्ली में श्रीमती सोनिया गांधी जी की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक खत्म होने के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता ने भाजपा पर निशान साधते हुए कहा कि मानसून सत्र में सरकार को घेरने की कोशिश करेंगे। दरअसल केंद्र सरकार यूसीसी बिल को संसद सत्र में पेश कर सकती है लेकिन विपक्ष इससे सहमत नही है और इसका विरोध करेगी। इसके साथ ही टमाटर के बढ़ते दाम के मुद्दे पर भी सरकार को घेरेगी।
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा भी हुआ। दरअसल एनडीए सरकार के खिलाफ विपक्षी एकजुटता की मुहिम चल रही है और विपक्षी दलों की बैठक 17-18 जुलाई को बैंगलोर में होनी है,इससे पहले कांग्रेस अपनी रननीति को लेकर चर्चा भी की। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच पहले से ही केंद्र सरकार के अघ्यादेश के खिलाफ अन – बन चल रही है।