कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में सरकार चला रही बीजेपी और एनडीए गठबंधन को हराने के लिए खुद के प्रधानमंत्री बनने का प्लान डंप करके ममता बनर्जी या मायावती जैसी महिला नेता को भी प्रधानमंत्री बनाने में समर्थन देने को तैयार हैं. दिल्ली में करीब 100 महिला पत्रकारों से मुलाकात के दौरान राहुल गांधी ने 2019 में महिला प्रधानमंत्री को समर्थन को लेकर कांग्रेस के रुख पर सवाल किया तो राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी को हराने वाले किसी भी नेता का कांग्रेस समर्थन करेगी. सूत्रों के मुताबिक राहुल ने कहा कि जो बीजेपी और मोदी को हराएगा, उसे कांग्रेस समर्थन देगी.
नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के इशारों को समझें तो 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हराकर सत्ता से बाहर करने के लिए कांग्रेस राहुल गांधी के बदले ममता बनर्जी या मायावती जैसी किसी महिला नेता को भी प्रधानमंत्री बनाने के लिए तैयार हैं. ये महिला कांग्रेस की हो सकती हैं या ममता बनर्जी और मायावती की तरह कांग्रेस से दूसरी पार्टियों की नेता, इस पर तो राहुल गांधी ने कुछ साफ नहीं किया है. लेकिन अगर राहुल गांधी इस बात के लिए तैयार हैं कि वो नरेंद्र मोदी को हराने के लिए खुद प्रधानमंत्री बनने की दावेदारी किसी महिला के लिए छोड़ सकते हैं तो ये बीजेपी और आरएसएस के लिए रणनीतिक तौर पर एक चुनौती होगी.
राहुल गांधी ने मंगलवार को दिल्ली में करीब 100 महिला पत्रकारों और संपादकों से अनौपचारिक मुलाकात की और महिला पत्रकारों के दौरान इस बातचीत के दौरान महिला पत्रकारों ने राहुल गांधी से दर्जनों सवाल किए और राहुल गांधी ने कोई भी सवाल टालने के बदले सबका जवाब दिया. सूत्रों के मुताबिक इसी मुलाकात में एक महिला पत्रकार ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से पूछा कि क्या कांग्रेस किसी महिला को प्रधानमंत्री बनाने का समर्थन करेगी जिस पर राहुल गांधी ने कहा- जो बीजेपी को हराएगा, हम उसे सपोर्ट करेंगे. पार्टी सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी ने मन बना लिया है कि बीजेपी और आरएसएस को हराने के लिए चाहे जो करना पड़े, वो करेंगे और इसमें किसी महिला या दूसरे को प्रधानमंत्री बनाने से कांग्रेस को कोई गुरेज नहीं होगा.
कर्नाटक में जब कांग्रेस के समर्थन ने जेडीएस के एचडी कुमारस्वामी ने सरकार बनाई तो भाजपा विरोधी दलों के तमाम बड़े नेता वहां शपथग्रहण में पहुंचे थे जिस दौरान मायावती और सोनिया गांधी की भावुक मुलाकात की तस्वीर, ममता बनर्जी का पांव छूकर आशीर्वाद लेते तेजस्वी यादव की तस्वीर ने राजनीतिक हलचल मचा दी थी. तब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के तमाम नेता ये कहते रहे हैं कि विपक्षी दल सिर्फ नरेंद्र मोदी के खिलाफ एकजुट होते हैं लेकिन प्रधानमंत्री का नाम पूछ लो तो सब अलग हो जाते हैं. राहुल गांधी का ये बयान कि वो बीजेपी और मोदी को 2019 में हराने के लिए महिला को भी प्रधानमंत्री बनाने को तैयार हैं, बीजेपी के साथ-साथ सरकार में शामिल एनडीए पार्टियों के लिए एक झटका होगा.
Congress President @RahulGandhi met and interacted with women journalists earlier this evening and what a wonderful interaction it was! pic.twitter.com/FskLSXhciF
— Congress (@INCIndia) July 24, 2018
Met and heard @RahulGandhi . Thanks to @rssurjewala. Very interesting. Engaging. Rahul didn't duck any question of around 100 women journalists.
— Sheela Bhatt शीला भट्ट (@sheela2010) July 24, 2018