Congress On Triple Talaq Bill: अल्पसंख्यक अधिवेशन में कांग्रेस का ऐलान, सत्ता में आए तो तीन तलाक कानून करेंगे खारिज

Congress On Triple Talaq Bill: चुनावी साल में कांग्रेस ने तीन तलाक बिल को लेकर बड़ी घोषणा की है. गुरुवार को दिल्ली में पार्टी के अल्पसंख्यक अधिवेशन के दौरान कांग्रेस सांसद और ऑल इंडिया महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता देब ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस सत्ता में आई तो हम तीन तलाक कानून को खारिज कर देंगे, ये हमारा आपसे वादा है. इस कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी मौजूद थे.

Advertisement
Congress On Triple Talaq Bill: अल्पसंख्यक अधिवेशन में कांग्रेस का ऐलान, सत्ता में आए तो तीन तलाक कानून करेंगे खारिज

Aanchal Pandey

  • February 7, 2019 4:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्लीः आगामी लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी जनता को साधने के लिए तरह-तरह के वादे कर रही है. गुरुवार को दिल्ली में पार्टी के अल्पसंख्यक अधिवेशन के दौरान कांग्रेस सांसद और ऑल इंडिया महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता देब ने मंच से एक बड़ी घोषणा कर दी. उन्होंने कहा आगामी लोकसभा चुनाव में अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो हम तीन तलाक कानून को खत्म कर देंगे, ये हमारा आपसे वादा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने मुसलमानों को थाने में खड़ा करने के लिए यह कानून बनाया है. सुष्मिता देव के इस ऐलान के वक्त मंच पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी में मौजूद थे. इससे कयासों का बाजार गर्म हो गया है कि कांग्रेस मुस्लिमों के वोट बैंक पर कब्जा पाने की कोशिशों के तहत ऐसे वादे कर रही है.
कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी समझ चुके हैं कि देश के लोगों को तोड़कर पीएम नहीं बना जा सकता है. राहुल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी वाले कहते थे कि मोदी 15 साल तक पीएम रहेंगे, लेकिन कांग्रेस ने उनके इस दावे की धज्जियां उड़ा दी हैं. पहले बीजेपी के लोग कहते थे कि अच्छे दिन आएंगे, लेकिन अब देश के लोग कहते हैं कि चौकीदार चोर है. मालूम हो कि तीन तलाक बिल (2018) को लोकसभा ने पारित कर दिया गया है, लेकिन यह बिल राज्यसभा में अटका हुआ है. कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल और एनडीए के कुछ सहयोगी भी इस बिल का विरोध कर रहे हैं. कांग्रेस का कहना है कि मोदी सरकार तीन तलाक बिल के जरिये राजनीतिक फायदा उठाना चाहती है. वहीं सरकार का कहना है कि इस कानून के जरिये मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों की रक्षा होगी.

  1. मालूम हो कि अल्पसंख्यकों के बीच कांग्रेस का आधार मजबूत करने के लिए पार्टी ने नई दिल्ली में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक अधिवेशन का आयोजन किया है. इस कार्यक्रम में देशभर के नेता पहुंचे हैं.
  2. कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि ये देश किसी एक धर्म का नहीं है. यह देश हिंदुस्तान के हर व्यक्ति का है. फिलहाल लड़ाई दो विचारधाराओं के बीच की है. राहुल गांधी ने कहा देश के विकास में अल्पसंख्यकों का भी काफी योगदान है.
  3. राहुल गांधी ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि एक विचारधारा कहती है कि देश सोने की चिड़िया है, जिसका मतलब है कि देश एक प्रॉडक्ट है, वहीं हमारी विचारधारा कहती है कि देश एक नदी है, जिसमें सभी को जगह मिलनी चाहिए.
  4. तीन तलाक बिल के मुताबिक तीन तलाक या तलाक-ए-बिद्दत गैरकानूनी होगा. बिल के क्लॉज नंबर 3 के मुताबिक अगर कोई शख्स मुंह जुबानी, लिखकर या किसी इलेक्ट्रानिक माध्यम से अपनी पत्नी को तलाक कहता है तो वो गैर कानूनी होगा.
  5. अगर किसी शख्स ने अपनी पत्नी को तीन तलाक दिया तो उसे जेल जाना होगा. साथ ही उसपर आर्थिक जुर्माना भी लगेगा. बिल के मुताबिक तलाक-ए-बिद्दत गैर जमानती अपराध होगा.

Rahul Gandhi Slams PM Narendra Modi: राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताया डरपोक, कांग्रेस के कार्यक्रम में लगवाए चौकीदार चोर है के नारे

Robert Vadra Money Laundering Case: रॉबर्ट वाड्रा और सुमित चड्ढा के ई-मेल से मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बड़ा खुलासा- आरोपी संजय भंडारी से थे संबंध

 

Tags

Advertisement