सोशल मीडिया डे पर कांग्रेस का नरेंद्र मोदी, पीयूष गोयल को अनफॉलो ट्रोल्स चैलेंज, पीएम से कहा- बनें असली प्रधानमंत्री

सोशल मीडिया डे के दिन कांग्रेस ने पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को एक चैलेंज दिया है. 'अनफॉलो ट्रोल्स चैलेंज' की शुरूआत करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को यह चैलेंज दिया गया है. कांग्रेस ने शनिवार सुबह एक वीडियो ट्वीट किया, जिसमें कुछ लड़के और लड़कियां गाना गाते हुए कह रहे हैं कि मोदी जी आप एक असली प्रधानमंत्री की तरह उन सभी लोगों को अनफॉलो कीजिए जो महिलाओं को सोशल मीडिया पर टारगेट करते हैं.

Advertisement
सोशल मीडिया डे पर कांग्रेस का नरेंद्र मोदी, पीयूष गोयल को अनफॉलो ट्रोल्स चैलेंज, पीएम से कहा- बनें असली प्रधानमंत्री

Aanchal Pandey

  • June 30, 2018 7:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्लीः आज 30 जून को सोशल मीडिया डे के तौर पर मनाया गया. इस दौरान कांग्रेस ने ‘अनफॉलो ट्रोल्स चैलेंज’ की शुरूआत की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह चैलेंज दे डाला. कांग्रेस ने पीएम मोदी से कहा कि वह ऐसे लोगों को सोशल मीडिया (ट्विटर) पर फॉलो करना बंद करें जो लोगों को इस वर्चुअल वर्ल्ड में गाली देते हैं, उन्हें मानसिक तौर पर प्रताड़ित करते हैं और तरह-तरह की धमकियां देते हैं. कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को भी इस चैलेंज के लिए नॉमिनेट किया.

कांग्रेस पार्टी की नेशनल मीडिया कॉर्डिनेटर राधिका खेरा ने शनिवार को अनफॉलो ट्रोल्स चैलेंज के तहत पीएम मोदी और पीयूष गोयल को यह चैलेंज दिया. अनफॉलो ट्रोल्स चैलेंज हैश टैग के साथ उन्होंने लिखा, ‘इस सोशल मीडिया डे पर हम सभी सोशल मीडिया यूजर्स ये प्रतिज्ञा लेते हैं कि इस वर्चुअल वर्ल्ड को साफ-सुथरा और गालियों से रहित बनाए रखेंगे. गाली-गलौज करने वाले और लोगों को टारगेट करने वालों ट्रोल्स को अनफॉलो करने के लिए दो लोगों को नॉमिनेट करना शुरू कीजिए.’

राधिका खेरा ने इस चैलेंज के तहत दो लोगों को नॉमिनेट करते हुए पीएम मोदी और पीयूष गोयल को टैग किया और ट्वीट के अंत में #UnfollowTrollsChallenge का इस्तेमाल किया. बता दें कि ऑनलाइन ट्रोल्स से परेशान कांग्रेस की सोशल मीडिया टीम ने शनिवार सुबह पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से पीएम मोदी से गुहार लगाते हुए एक वीडियो में उन्हें टैग किया. उन्होंने पीएम मोदी से असली प्रधानमंत्री की तरह महिलाओं को टारगेट करने वाले ट्रोल्स को अनफॉलो करने की गुहार लगाई.

विराट कोहली के फिटनेस चैलेंज को नरेंद्र मोदी ने पूरा कर उड़ाए अच्छे अच्छों के होश, दे डाली कुमारस्वामी को चुनौती

Tags

Advertisement