नई दिल्ली. कांग्रेस 5 नवंबर से 15 नंवबर 2019 तक पीएम नरेंद्र मोदी की बीजेपी सरकार के खिलाफ देशव्यापी प्रदर्शन करने जा रही है. कांग्रेस नेता के सी वेणुगोपाल ने प्रेस नोट जारी कर बताया है कि कांग्रेस सभी राज्यों की राजधानियों और जिला मुख्यालयों पर आर्थिक मंदी, बेरोजगारी, महंगाई, बैंकिंग संकट और किसानों के मुद्दों पर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी. लोकसभा चुनाव में मिली हार और राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद ठंडी पड़ी कांग्रेस में अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जान फूंकी है. इससे पहले भी जानकारी आई थी कि कांग्रेस अक्टूबर महीने में मोदी सरकार के खिलाफ देशव्यापी प्रदर्शन करेगी लेकिन बाद में पार्टी नेताओं ने इससे इनकार कर दिया था.
उस दौरान कांग्रेस पार्टी की सोशल मीडिया पर खिल्ली भी उड़ाई गई थी. मोदी 2.0 सरकार के गठन के बाद कांग्रेस ने बतौर प्रमुख विपक्षी पार्टी का धर्म नहीं निभाया है. इसी महीने हुए दो राज्यों के विधानसभा चुनावों में भी कांग्रेस ने मोदी सरकार के खिलाफ मुखर होकर हल्ला नहीं बोला था.
फिलहाल 5 नवंबर से 15 नवंबर तक होने वाले देशव्यापी प्रदर्शन के लिए कांग्रेस आलाकमान ने सभी प्रदेशाध्यक्ष, सीएलपी नेताओं और एआईसीसी के वरिष्ठ सदस्यों को जिम्मेदारी दी है. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ता और वॉलंटियर्स इन मुद्दों को उठाएंगे और केंद्र सरकार और बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे.
अंतरिम कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सभी एआईसीसी सचिव, प्रदेश अध्यक्ष और अग्रिम संगठनों और विभागों के मुखिया के साथ 2 नवंबर को बैठक आयोजित की है. उस बैठक में सोनिया खुद सभी नेताओं को देशव्यापी प्रदर्शन के लिए मार्गदर्शन करेंगी.
पूर्व कांग्रेस राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद से ही पार्टी में कार्यकर्ताओं का जोश ठंडा पड़ा था. राहुल गांधी के अध्यक्ष पद छोड़ने से अधिकतर युवा कार्यकर्ताओं का उत्साह कम हुआ था. अब सोनिया गांधी ने खुद पार्टी में जान फूंकने के लिए जिम्मेदारी उठाई है.
देशव्यापी प्रदर्शन से पहले राहुल गांधी गए विदेश-
एक तरफ कांग्रेस देशभर में प्रदर्शन करने की तैयारी कर रही है, दूसरी तरफ राहुल गांधी विदेश दौरे पर चले गए हैं. सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी सोमवार को एक हफ्ते के दौरे के लिए विदेश निकल गए. 2 नवंबर को होने वाली बैठक में वे शामिल नहीं होंगे. हालांकि वे इसी हफ्ते भारत लौट जाएंगे और 5 नवंबर से वे कांग्रेस के देशव्यापी प्रदर्शन में शामिल होंगे.
Also Read ये भी पढ़ें-
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदकर इतिहास रच दिया।…
एआर रहमान की वाइफ सायरा बानो ने तलाक को अपनी चुप्पी तोड़ है और कुछ…
संभल में रविवार को जामा मस्जिद का सर्वे करने गई टीम पर पथराव की घटना…
बरेली जिले में एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है. पुलिस के मुताबिक, हादसा…
तेजस्वी यादव ने कहा कि इस डबल इंजन की सरकार में एक इंजन भ्रष्टाचार में…
बॉबी के पिता, अभिनेता धर्मेंद्र ने भी अपने समय का एक वीडियो शेयर किया है,…