Inkhabar logo
Google News
अग्निपथ योजना : कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विरोध, राष्ट्रीय स्तर पर देशभर में कल करेंगे प्रदर्शन

अग्निपथ योजना : कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विरोध, राष्ट्रीय स्तर पर देशभर में कल करेंगे प्रदर्शन

नई दिल्ली, जहां एक ओर देश भर में युवा केंद्र सरकार की शॉर्ट टर्म भर्ती योजना का विरोध कर रहे हैं. वहीं विपक्ष भी इस मामले को लेकर लगातार अपना विरोध जता रहे हैं. कांग्रेस पार्टी अब एक बार फिर अपने देशव्यापी विरोध जाहिर करेगी. जहां कल यानी सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ता देशभर में प्रदर्शन करेंगे। उनका यह प्रदर्शन अग्निपथ योजना के विरोध में होगा. इसी बीच आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर कांग्रेस ने अग्निपथ योजना के खिलाफ सत्याग्रह किया. इस प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला.

भारतीय सेना को खत्म कर देगी योजना

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सत्याग्रह में कहा कि हरीवंश राय जी की कविता का नाम इस स्कीम (अग्निपथ) को दिया गया जो इस देश के नवयुवकों को मार डालेगा। ये ऐसी स्कीम है जो सेना को खत्म कर देगी। लोकतांत्रिक तरीके से, शांतिपूर्वक तरीके से इस सरकार खत्म कीजिए।

अहिंसा से लड़नी होगी ये लड़ाई

प्रियंका गांधी ने कहा कि आपका (युवाओं) दर्द पूरा देश समझ रहा है, लेकिन आप ये मत भूलिए कि ये देश आपका है, इस देश की संपत्ति आपकी है। इसे सुरक्षित रखना आपका कर्तव्य है। हम सत्याग्रह पर बैठे हैं और ये लड़ाई अहिंसा से ही लड़नी होगी।

केंद्र सरकार वापस ले अग्निपथ योजना

अग्निपथ योजना पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने आगे कहा कि देश की सेवा करने के लिए पूरे जीवन भर सेना में भर्ती होना चाहते हैं। ये जो भी हो रहा है गलत हो रहा है। इस योजना को वापस लेना चाहिए।

युवाओं का भविष्य खराब कर रही सरकार- पायलट

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने अग्निपथ योजना पर कहा कि कोविड के बहाने से आपने(सरकार) 2 साल से भर्तियां रोक रखी थी। 1.25 लाख भर्तियां केवल फौज में खाली है। आप सिर्फ भ्रमित कर लोगों का भविष्य खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। हम सत्याग्रह कर सरकार को यह योजना वापस लेने के लिए मजबूर करेंगे।

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

Tags

agneepathAgneepath Controversyagneepath liveagneepath protestagneepath protest in upagneepath protest reasonAgneepath SchemeAgneepath scheme protestagneepath scheme protest news liveagneepath yojanaAgnipathAgnipath recruitment schemeagnipath schemeagnipath scheme protestcongressCongress satyagrahaprotest against agneepathprotest against Agneepath schemeprotests over agneepath schemewhat is agneepath scheme
विज्ञापन