नई दिल्ली। आज पूरा भारत सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को एकता दिवस के रूप में मना रहा है। आज ही के दिन देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि भी है। देश के कई दिग्गजों समेत हाल ही कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने मल्लिकार्जुन खड़गे ने सरदार पटेल को याद किया है।

एकता दिवस मना रहा है पूरा भारत

देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भारत के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल को याद किया है। आज सरदार वल्ल्भभाई पटेल का जयंती है जिसको पूरा देश एकता दिवस के रूप में मना रहा है। इस मौके पर खड़गे ने ट्वीटर के माध्यम से कहा कि, “आजाद भारत को संपूर्ण देश बनाने वाले लौहपुरुष ( सरदार वल्लभभाई पटेल ) जी को उनकी जंयती पर मेरा बारंबार नमन।”

सरदार पटेल हमें प्रेरित करते रहेंगे

अपने ट्वीट में मल्लिकार्जुन खड़गे ने आगे लिखा कि, ” सरदार पटेल के विचार चाहे स्वतंत्रता सेनानी के रूप में हो या फिर उनका नेतृत्व कौशल ये हम सभी को हमेशा प्रेरित करता रहेगा। ”

इंदिरा गांधी को दी श्रद्धाजंली

वहीं, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धाजंलि देते हुए ट्वीट किया और लिखा कि, देश की पहली महिला प्रधानमंत्री को उनके बलिदान दिवस पर मेरा नमन। कृषि, अर्थव्यव्था या सैन्य बल हर क्षेत्र में भारत को एक सशक्त राष्ट्र बनाने के लिए अतुलनीय योगदान दिया है।