नई दिल्ली. हर एक की चाहत होती है कि वह अपनी शादी कुछ ऐसा जो सभी लोगों से हटकर हो. ऐसा ही कुछ एक केमिस्ट्री टीचर ने अपनी शादी के कार्ड के साथ किया जिसे देखकर पूरा सोशल मीडिया उनकी तारीफ करे बिना नहीं रह सका. इतना ही नहीं दिग्गज कांग्रेसी नेता शशि थरूर को तो यह अनोखा कार्ड इतना ज्यादा भाया कि उन्होंने ट्विटर पर शेयर कर शादी की मुबारकबाद भी दी. वैसे इस केमेस्ट्री टीचर की शादी का कार्ड अगर आप भी देखेंगे तो हैरान ही रह जाएंगे.
दरअसल शादी के कार्ड को केमेस्ट्री बेस्ड बनवाया गया है. जिसमें शादी करने वाले दंपति विथुन और सूर्या का नाम ऐसे लिखा गया है, जैसे वे पीरियोडिक टेबल के सिमबल्स हों. कार्ड पर लिखा है ” एटम विथुन और सूर्या ने मॉलिक्यूल बनने का फैसला किया है.” गौरतलब है कि उस व्यक्ति को इस कार्ड को ट्विटर पर डालने के बाद पोस्ट पर शशि थरूर को टैग भी किया. साथ ही लिखा ”आपके संसदीय क्षेत्र से एक केमेस्ट्री टीचर की शादी का न्योता शशि थरूर जी.”
जब शशि थरूर की इस अनोखे शादी के कार्ड पर नजर पड़ी तो उन्हें भी काफी पसंद आया. शशि थरूर ने ट्वीट शेयर करते हुए कहा ” आशा है दंपति के बीच केमेस्ट्री चमकती रहे, फिजिक्स गर्मी से ज्यादा रोशनी आपके जीवन में दे और इसका बायोलोजिकल रिजल्ट एक उदरतापूर्ण संतान के रूप में आपको मिले.” बता दें कि यह शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
पीएम मोदी ने कहा कि कुंभ के आयोजन में पहली बार एआई चैटबॉट का इस्तेमाल…
इस मौके पर उनके फैंस सोशल मीडिया के जरिए एक्ट्रेस को बधाई देते नजर आए.…
ज्योतिष विशेषज्ञ पंडित संजय उपाध्याय ने भारत के नेताओं के लिए उनके नए साल की…
हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर 500 रुपए के स्टार चिन्ह वाले नोटों को…
बता दें की 4th डे जसप्रीत बुमराह ने बेहद खतरनाक गेंदबाजी का प्रदर्शन किया. चौथे…
शनिवार शाम हैलीफैक्स के स्टैनफोर्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एयर कनाडा की एक फ्लाइट को लैंडिंग…