Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Shashi Tharoor Reacts on Chemistry Teacher Wedding Card: केमेस्ट्री टीचर की शादी का अनोखा कार्ड देखकर शशि थरूर भी हैरान, साइंटिफिक अंदाज में दी बधाई

Shashi Tharoor Reacts on Chemistry Teacher Wedding Card: केमेस्ट्री टीचर की शादी का अनोखा कार्ड देखकर शशि थरूर भी हैरान, साइंटिफिक अंदाज में दी बधाई

Shashi Tharoor Reacts on Chemistry Teacher Wedding Card: अपनी शादी में हर एक व्यक्ति कुछ अलग करने की चाहत रखता है. ऐसे में एक केमेस्ट्री टीचर ने अपनी शादी के लिए एक ऐसा कार्ड बनवाया है जिसे देखकर सिर्फ आम लोग ही नहीं बल्कि कांग्रेस दिग्गज नेता और सांसद शशि थरूर भी इम्प्रैस हो गए. जिसके बाद उन्होंने साइंटिफिक अंदाज में शादी करने जा रहे दंपति को शुभकामनाएं भी दी.

Advertisement
Chemistry Teacher Wedding Card Shashi Tharoor
  • December 14, 2018 5:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. हर एक की चाहत होती है कि वह अपनी शादी कुछ ऐसा जो सभी लोगों से हटकर हो. ऐसा ही कुछ एक केमिस्ट्री टीचर ने अपनी शादी के कार्ड के साथ किया जिसे देखकर पूरा सोशल मीडिया उनकी तारीफ करे बिना नहीं रह सका. इतना ही नहीं दिग्गज कांग्रेसी नेता शशि थरूर को तो यह अनोखा कार्ड इतना ज्यादा भाया कि उन्होंने ट्विटर पर शेयर कर शादी की मुबारकबाद भी दी. वैसे इस केमेस्ट्री टीचर की शादी का कार्ड अगर आप भी देखेंगे तो हैरान ही रह जाएंगे.

दरअसल शादी के कार्ड को केमेस्ट्री बेस्ड बनवाया गया है. जिसमें शादी करने वाले दंपति विथुन और सूर्या का नाम ऐसे लिखा गया है, जैसे वे पीरियोडिक टेबल के सिमबल्स हों. कार्ड पर लिखा है ” एटम विथुन और सूर्या ने मॉलिक्यूल बनने का फैसला किया है.” गौरतलब है कि उस व्यक्ति को इस कार्ड को ट्विटर पर डालने के बाद पोस्ट पर शशि थरूर को टैग भी किया. साथ ही लिखा ”आपके संसदीय क्षेत्र से एक केमेस्ट्री टीचर की शादी का न्योता शशि थरूर जी.”

जब शशि थरूर की इस अनोखे शादी के कार्ड पर नजर पड़ी तो उन्हें भी काफी पसंद आया. शशि थरूर ने ट्वीट शेयर करते हुए कहा ” आशा है दंपति के बीच केमेस्ट्री चमकती रहे, फिजिक्स गर्मी से ज्यादा रोशनी आपके जीवन में दे और इसका बायोलोजिकल रिजल्ट एक उदरतापूर्ण संतान के रूप में आपको मिले.” बता दें कि यह शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

Floccinaucinihilipilification Meaning in Hindi: शशि थरूर ने THE PARADOXICAL PRIME MINISTER किताब के साथ जो लिखा उसका मतलब

Shashi Tharoor Ram Mandir Good Hindu: शशि थरूर ने कहा- अच्छा हिंदू नहीं चाहता राम मंदिर, लोग बोले- कुछ भी कहिए मंदिर वहीं बनेगा

Tags

Advertisement