गुजरात: इस साल के अंत तक गुजरात समेत अन्य राज्यों में विधानसभा चुनाव होने है. मार्च में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को करारी हार मिली थी और 5 राज्यों में से एक में भी पार्टी अपनी सरकार नहीं बना पाई थी. अब आने वाले चुनावो में भी पार्टी के साथ यही होता हुआ दिख रहा है. गुजरात विधासभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक बड़ा सियासी झटका लग सकता है. सियासी गलियारों में इस बात की हलचल है कि हार्दिक पटेल और बीजेपी नेतृत्व के बीच बातचीत चल रही है और वे दिल्ली में एक बड़े नेता से मुलाकात भी कर चुके हैं.
ख़बरों के मुताबिक बताया जा रहा है कि अगर हार्दिक बीजेपी में आना चाहते हैं तो ये उनका खुद का फैसला होगा. जानकारी के मुताबिक हार्दिक कांग्रेस
आलाकमान से नाराज चल रहे हैं. उन्होंने पार्टी की आलोचना करने के कुछ दिन बाद ही ‘फैसला लेने की क्षमता’ के लिए बीजेपी की तारीफ की थी और कहा था कि कांग्रेस की प्रदेश इकाई नेतृत्व में इसका अभाव है. कांग्रेस पार्टी के गुजरात इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने यह भी कहा था कि उन्हें हिन्दू होने पर गर्व है.
गुजरात में इस साल दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने है. हार्दिक पार्टी के इस बात से नाराज है कि कांग्रेस विधानसभा चुनावों से पहले पाटीदार नेता नरेश पटेल को पार्टी से जोड़ना चाहती है. हार्दिक पटेल का यह मानना है कि यदि पार्टी उन्हें अपने खेमे में शामिल करती है तो पाटीदार समुदाय के नेता के रूप में उनका प्रभाव खत्म हो जाएगा. पार्टी की आलोचना करने के बाद हार्दिक ने कहा था कि उन्होंने अपने विचार से पार्टी आलाकमान को बता दिया है और उन्हें उम्मीद है कि राज्य के लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए फैसला लिया जाएगा.
बता दें हार्दिक पटेल साल 2019 में कांग्रेस मे शामिल हुए थे. उन्होंने कहा कि ‘हमें यह मानना होगा कि बीजेपी की ओर से हाल में लिए गए राजनीतिक फैसले दिखाते हैं कि उसके पास राजनीतिक निर्णय लेने की बेहतर क्षमता है. हार्दिक पटेल ने कहा कि मेरा मानना है कि इसकी तारीफ किए बगैर भी हम कम से कम इस सच्चाई को स्वीकार कर सकते है, अगर कांग्रेस मजबूत बनना चाहती है तो उसे निर्णय लेने की अपनी क्षमता बढ़ानी होगी.’
तेलंगाना में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. यहां एक बाइक सवार…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे की महाराष्ट्र…
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' के प्रतियोगी पुनीत सुपरस्टार एक बार फिर…
मदरसों पर कितना खर्च किया जा रहा है और कितने मदरसे हैं। एक रिपोर्ट के…
बिहार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि गृह मंत्री शाह के बाबा साहेब…
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा द्वीप जाते समय नाव पलटने से बड़ा हादसा…