गुजरात चुनाव से पहले कांग्रेस को लग सकता है बड़ा झटका, हार्दिक पटेल के BJP में जाने की अटकलें

गुजरात: इस साल के अंत तक गुजरात समेत अन्य राज्यों में विधानसभा चुनाव होने है. मार्च में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को करारी हार मिली थी और 5 राज्यों में से एक में भी पार्टी अपनी सरकार नहीं बना पाई थी. अब आने वाले चुनावो में भी पार्टी के साथ यही होता हुआ […]

Advertisement
गुजरात चुनाव से पहले कांग्रेस को लग सकता है बड़ा झटका, हार्दिक पटेल के BJP में जाने की अटकलें

Girish Chandra

  • April 25, 2022 2:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

गुजरात: इस साल के अंत तक गुजरात समेत अन्य राज्यों में विधानसभा चुनाव होने है. मार्च में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को करारी हार मिली थी और 5 राज्यों में से एक में भी पार्टी अपनी सरकार नहीं बना पाई थी. अब आने वाले चुनावो में भी पार्टी के साथ यही होता हुआ दिख रहा है. गुजरात विधासभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक बड़ा सियासी झटका लग सकता है. सियासी गलियारों में इस बात की हलचल है कि हार्दिक पटेल और बीजेपी नेतृत्व के बीच बातचीत चल रही है और वे दिल्ली में एक बड़े नेता से मुलाकात भी कर चुके हैं.

भाजपा में ‘फैसला लेने की क्षमता’ – हार्दिक

ख़बरों के मुताबिक बताया जा रहा है कि अगर हार्दिक बीजेपी में आना चाहते हैं तो ये उनका खुद का फैसला होगा. जानकारी के मुताबिक हार्दिक कांग्रेस
आलाकमान से नाराज चल रहे हैं. उन्होंने पार्टी की आलोचना करने के कुछ दिन बाद ही ‘फैसला लेने की क्षमता’ के लिए बीजेपी की तारीफ की थी और कहा था कि कांग्रेस की प्रदेश इकाई नेतृत्व में इसका अभाव है. कांग्रेस पार्टी के गुजरात इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने यह भी कहा था कि उन्हें हिन्दू होने पर गर्व है.

गुजरात में इस साल दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने है. हार्दिक पार्टी के इस बात से नाराज है कि कांग्रेस विधानसभा चुनावों से पहले पाटीदार नेता नरेश पटेल को पार्टी से जोड़ना चाहती है. हार्दिक पटेल का यह मानना है कि यदि पार्टी उन्हें अपने खेमे में शामिल करती है तो पाटीदार समुदाय के नेता के रूप में उनका प्रभाव खत्म हो जाएगा. पार्टी की आलोचना करने के बाद हार्दिक ने कहा था कि उन्होंने अपने विचार से पार्टी आलाकमान को बता दिया है और उन्हें उम्मीद है कि राज्य के लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए फैसला लिया जाएगा.

कांग्रेस को निर्णय लेने की क्षमता बढ़ानी होगी

बता दें हार्दिक पटेल साल 2019 में कांग्रेस मे शामिल हुए थे. उन्होंने कहा कि ‘हमें यह मानना होगा कि बीजेपी की ओर से हाल में लिए गए राजनीतिक फैसले दिखाते हैं कि उसके पास राजनीतिक निर्णय लेने की बेहतर क्षमता है. हार्दिक पटेल ने कहा कि मेरा मानना है कि इसकी तारीफ किए बगैर भी हम कम से कम इस सच्चाई को स्वीकार कर सकते है, अगर कांग्रेस मजबूत बनना चाहती है तो उसे निर्णय लेने की अपनी क्षमता बढ़ानी होगी.’

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Advertisement