नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए घोषणा पत्र का ऐलान कर दिया है. घोषणा पत्र को ”काम, दाम, शान, सुशासन, स्वाभिमान और सम्मान” नाम से कई हिस्सों में बांटा गया है. राहुल गांधी ने कहा है कि यह घोषणा पत्र ”जनता की आवाज को सुनन” जैसे उच्च विचार एवं दर्शन के प्रति हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है. यह किसी एक व्यक्ति के “मन की बात” नहीं है बल्कि लाखों-करोड़ों देशवासियों की सामूहिक आवाज है.
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने घोषणा पत्र को जारी करते हुए देश में किसान, रोजगार, सुरक्षा जैसे तमाम मुद्दों को लेकर बड़े वादे किए हैं. सोशल मीडिया पर यूजर्स ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाए दी हैं. काफी लोगों ने घोषणा पत्र को शानदार और आशायों से भरपूर बताते हुए तारीफ की तो वहीं कई यूजर्स ने मेनिफेस्टो को लेकर तंज भी कसा, देखिए कुछ ट्वीट.
गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने घोषणा पत्र को जारी करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (MGNREGA) का मजाक उड़ाते हैं. लेकिन सभी जानते हैं कि यूपीए सरकार की इस योजना का लोगों और जरूरतमंदों को काफी फायदा मिला है. इसलिए सरकार बनने पर हम अब 100 दिन की बजाय 150 दिन जरूरतमंदों को मनरेगा के तहत रोजगार की गारंटी देंगे.
वहीं घोषणा पत्र में शिक्ष को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर वे जीडीपी का 6 प्रतिशत पैसा एजुकेशन सेक्टर में खर्च करेंगे और आईआईटी, आईआईएम जैसी संस्थानों तक आम लोगों की पहुंच को आसान बनाने का काम करेंगे.
बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली स्थित कांग्रेस दफ्तर में घोषणा पत्र जारी किया. इस दौरान मंच पर यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम, रणदीप सुरजेवाला मौजूद रहे. इस दौरान प्रियंका गांधी अन्य महासचिवों के साथ बैठीं नजर आईं.
Womens Premier League 2025: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले लखनऊ और बड़ौदा में खेले…
Indian Cricket Team: इंग्लैंड का भारत दौरा 22 जनवरी से 12 फरवरी तक चलेगा. इसके…
Cashless Treatment Scheme: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को नई…
हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी दिल्ली चुनाव के दंगल में उतर…
Supreme Court: 2015 में दाखिल इस याचिका में जजों के कम वेतन और सेवानिवृत्ति के…
मिनी मुंबई इंदौर से सामने आया है. आपको याद होगा कि कुछ दिन पहले इंदौर…