Congress Manifesto For Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव 2019 के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने घोषणा पत्र जारी कर दिया है. जिसमें ''काम, दाम, शान, सुशासन, स्वाभिमान और सम्मान'' को मुख्य थीम रखते हुए कई मुद्दों को लेकर बड़े वादे और दावे किए गए हैं. मेनिफेस्टो जारी होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं.
नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए घोषणा पत्र का ऐलान कर दिया है. घोषणा पत्र को ”काम, दाम, शान, सुशासन, स्वाभिमान और सम्मान” नाम से कई हिस्सों में बांटा गया है. राहुल गांधी ने कहा है कि यह घोषणा पत्र ”जनता की आवाज को सुनन” जैसे उच्च विचार एवं दर्शन के प्रति हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है. यह किसी एक व्यक्ति के “मन की बात” नहीं है बल्कि लाखों-करोड़ों देशवासियों की सामूहिक आवाज है.
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने घोषणा पत्र को जारी करते हुए देश में किसान, रोजगार, सुरक्षा जैसे तमाम मुद्दों को लेकर बड़े वादे किए हैं. सोशल मीडिया पर यूजर्स ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाए दी हैं. काफी लोगों ने घोषणा पत्र को शानदार और आशायों से भरपूर बताते हुए तारीफ की तो वहीं कई यूजर्स ने मेनिफेस्टो को लेकर तंज भी कसा, देखिए कुछ ट्वीट.
With so much thrust on jobs, Congress can call itself "Rozgarwadi Congess party"
Bye bye to Modi's backwas vikas#CongressManifesto2019 #CongManifesto
— Syed Maqbool (@maqbool_sm) April 2, 2019
@RahulGandhi बोलते है कि देश की अर्थव्यवस्था जाम हो गई है तो कैसे 11वे पायदान से 6वी अर्थव्यवस्था बन गया? अभी GST संग्रह 1लाख करोड़ से ऊपर आ गया। सब झोल है भैया 😢#CongManifesto #CongressManifesto
— Bipul Anand (@bipul965) April 2, 2019
I feel this manifesto is very realistic #CongManifesto @RahulGandhi #2019Elections
— Sakil Ahmed (@Sakil7125) April 2, 2019
Great to see . Hope that it will be act as game Changer . I am looking forward to this . Well done Rahul ji and team
— let's Stand together (@Barun44412192) April 2, 2019
The Manifesto is a brilliant if they deliver as they said it will help nation a lot.
— Anshul Saxena (@007anshulsaxena) April 2, 2019
https://twitter.com/sandesh4747/status/1112983662084132864
Manifesto of hope…
— yasar (@Myasarara) April 2, 2019
गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने घोषणा पत्र को जारी करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (MGNREGA) का मजाक उड़ाते हैं. लेकिन सभी जानते हैं कि यूपीए सरकार की इस योजना का लोगों और जरूरतमंदों को काफी फायदा मिला है. इसलिए सरकार बनने पर हम अब 100 दिन की बजाय 150 दिन जरूरतमंदों को मनरेगा के तहत रोजगार की गारंटी देंगे.
वहीं घोषणा पत्र में शिक्ष को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर वे जीडीपी का 6 प्रतिशत पैसा एजुकेशन सेक्टर में खर्च करेंगे और आईआईटी, आईआईएम जैसी संस्थानों तक आम लोगों की पहुंच को आसान बनाने का काम करेंगे.
LIVE: Congress President @RahulGandhi launches 2019 Manifesto. #CongressManifesto2019 https://t.co/th35WGsl63
— Congress (@INCIndia) April 2, 2019
बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली स्थित कांग्रेस दफ्तर में घोषणा पत्र जारी किया. इस दौरान मंच पर यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम, रणदीप सुरजेवाला मौजूद रहे. इस दौरान प्रियंका गांधी अन्य महासचिवों के साथ बैठीं नजर आईं.