हरियाणा में कांग्रेस लिस्ट तैयार, ये 71 नाम फाइनल, थोड़ी देर में होगा ऐलान

नई दिल्ली: हरियाणा में कांग्रेस की उम्मीदवारों की लिस्ट आज किसी भी समय जारी हो सकती है। दिल्ली में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक चल रही है, जिसमें अब तक 71 नामों को फाइनल किया जा चुका है। संभावना है कि कांग्रेस, भाजपा की तरह एक बड़ी लिस्ट जारी कर सकती है।

बरवाला सीट पर घमासान

उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होने से पहले ही कांग्रेस के भीतर विरोध शुरू हो गया है। हिसार की बरवाला सीट पर विधायक रामनिवास घोड़ेला को टिकट दिए जाने का भारी विरोध हो रहा है। विरोध स्वरूप बड़ी संख्या में कांग्रेस समर्थक दिल्ली पहुंच गए और प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया की गाड़ी को घेर लिया। समर्थकों का कहना है कि घोड़ेला ने जून में हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार का विरोध किया था, इसलिए उन्हें टिकट नहीं मिलनी चाहिए।

किसान संगठनों का विरोध

शुक्रवार को बरवाला क्षेत्र के किसान संगठनों के लोग बसों में भरकर दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे। उन्होंने कांग्रेस प्रदेश प्रभारी की गाड़ी का घेराव कर रामनिवास घोड़ेला को टिकट न देने की मांग की। किसानों का आरोप है कि घोड़ेला पर कई गंभीर आरोप लगे हैं, जिसमें सीडी कांड भी शामिल है। किसानों ने चेतावनी दी कि अगर घोड़ेला को टिकट दिया गया तो वे एकजुट होकर इसका विरोध करेंगे।

कांग्रेस की कई बैठकों के बाद नाम हुए फाइनल

हरियाणा में उम्मीदवारों के चयन के लिए कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की अब तक तीन बैठकें हो चुकी हैं। पहली बैठक 2 सितंबर को हुई थी, जिसमें 49 सीटों पर चर्चा के बाद 34 उम्मीदवारों के नाम फाइनल हुए थे। दूसरी बैठक 3 सितंबर को हुई, जिसमें 32 और सीटों के उम्मीदवार तय किए गए। अब केवल 24 सीटों पर उम्मीदवार तय होने बाकी हैं, जिन पर आज की बैठक में फैसला हो सकता है।

2,556 दावेदारों में से हो रही है उम्मीदवारों की छंटनी

कांग्रेस को हरियाणा की 90 सीटों के लिए 2,556 आवेदन मिले थे। इनमें से कुछ सीटों पर 40 से अधिक नेताओं ने टिकट के लिए आवेदन किया था। अब इन दावेदारों में से फाइनल उम्मीदवारों का चयन किया जा रहा है।

हरियाणा कांग्रेस में सीएम चेहरे पर मतभेद

हरियाणा कांग्रेस में चुनाव से पहले मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर भी खींचतान चल रही है। फिलहाल, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा सबसे बड़े दावेदार माने जा रहे हैं, लेकिन सिरसा सांसद कुमारी सैलजा और राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला भी इस दौड़ में शामिल हैं। सैलजा ने अनुसूचित जाति से सीएम बनाने की मांग की है, वहीं सुरजेवाला ने भी खुलकर कहा है कि वह मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं।

 

ये भी पढ़ें:हरियाणा जीतने के लिए परिवारवाद पर अटकी बीजेपी, नेताओं के बेटे-बेटियों को दिल खोलकर बांटे टिकट

ये भी पढ़ें: मालदीव को जल्द निगल जाएगा समंदर, बढ़ते जलस्तर से खतरे में द्वीपों का अस्तित्व

Tags

bjp listCongress listharyanaHaryana Assembly Election 2024Haryana assembly pollshindi newsinkhabar
विज्ञापन