नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें 39 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है. कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पहली लिस्ट जारी की. इसमें राहुल गांधी को वायनाड, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राजनांदगांव, शशि थरूर को तिरुवनंतपुरम से […]
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें 39 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है. कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पहली लिस्ट जारी की. इसमें राहुल गांधी को वायनाड, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राजनांदगांव, शशि थरूर को तिरुवनंतपुरम से टिकट दिया गया है. वहीं उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करते हुए केसी वेणुगोपाल ने कहा कि पहली सूची में सामान्य वर्गों से 15 और एसटी, एससी और अल्पसंख्यक वर्ग से 24 नामों को शामिल किया गया है।
राहुल गांधी अभी कांग्रेस के सबसे बड़े चेहरो में शामिल हैं. फिलहाल केरल के वायनाड से राहुल गांधी सांसद हैं. राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा और भारत जोड़ो यात्रा शुरू की. आपको बता दें कि पिछले आम चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन की वजह से राहुल गांधी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया था।
इससे पहले दो मार्च को भारतीय जनता पार्टी अपनी 195 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर चुकी है. जिसमें नई दिल्ली से बांसुरी स्वराज, डिब्रूगढ़ से सर्वानंद सोनोवाल, उत्तर पूर्वी से मनोज तिवारी, खूंटी (एसटी) से अर्जुन मुंडा, अरुणाचल पश्चिम से किरण रिजिजू, पोरबंद से मनसुखभाई मंडाविया के भी नामों का एलान किया गया है. वहीं भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब देब को त्रिपुरा से, केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर को केरल से मैदान में उतारा है।
Health Care: रात को मीठा खाने की आदत बन सकती है इन गंभीर समस्याओं का कारण