नई दिल्ली. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कश्मीर मामले में मध्यस्ता को लेकर बयान पर बुधवार को भी लोकसभा में विपक्ष नेताओं का हंगामा जारी है. विपक्षी दल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ट्रंप के बयान का जवाब मांग रहे हैं. कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने लोकसभा नें स्थगन प्रस्ताव नोटिस जिया है जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति के बयान पर पीएम मोदी से स्पष्टीकरण मांगा गया है. कांग्रेस सांसदों ने विरोध जताते हुए सदन से वॉक आउट कर दिया है. वहीं राज्यसभा के नेता विपक्ष गुलाम नबी आजाद इस मुद्दे पर संसद में विपक्षी दलों के साथ बैठक करेंगे. यूपीए चेयरमैन सोनिया गांधी भी संसद पहुंच चुकी हैं.
गौरतलब है कि हाल ही में ट्रंप ने पाकिस्तान पीएम इमरान खान से मुलाकात के दौरान कहा था कि पीएम नरेंद्र मोदी ने कश्मीर के मसले पर उनसे मध्यस्थता की पेशकश की. ट्रंप के इस बयान के बाद भारतीय राजनीति में हलचल मच गई. हालांकि, भारत सरकार ने ट्रंप की दावे को खारिज किया है. सदन में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने साफ किया कि भारत की ओर से कभी भी इस तरह का कोई अनुरोध नहीं किया गया है.
वहीं भारत के रक्षा राजनाथ सिंह ने बुधवार को लोकसभा में ट्रंप के बयान को लेकर कहा कि जैसे विदेश मंत्री एस जय शंकर कह चुके हैं कि पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप की मुलाकात में कश्मीर के मामले पर कोई बात नहीं की गई. राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि कश्मीर मामले में किसी तरह से मध्यस्था का सवाल ही नहीं उठता क्योंकि यह शिमला एग्रीमेंट के खिलाफ होगा.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति कहते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी ने उनसे कश्मीर के मुद्दे पर भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्था करने के लिए कहा. अगर राष्ट्रपति ट्रंप की बात सही है तो फिर पीएम मोदी ने देश के हितों और 1972 शिमला समझौते के साथ विश्वासघात किया है. वहीं एस जयशंकर की सफाई को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि एक कमजोर विदेश मंत्रालय के इनकार से काम नहीं चलेगा. राहुल ने आगे कहा कि इस मामले में पूरे देश को पता होना चाहिए कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ट्रंप के बीच क्या वार्ता हुई है.
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…