कांग्रेस नेता वीरप्पा मोइली ने पीएम मोदी उपवास पर जताया शक, कहा- इतना दिनों तक बिना खाए पिए…

बेंगलुरु: अयोध्या के मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 से 22 जनवरी के बीच 11 दिनों तक कठिन अनुष्ठान किया था. इस दौरान पीएम ने सिर्फ नारियल पानी का ही सेवन किया था. प्रधानमंत्री मोदी के इस अनुष्ठान को लेकर अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय […]

Advertisement
कांग्रेस नेता वीरप्पा मोइली ने पीएम मोदी उपवास पर जताया शक, कहा- इतना दिनों तक बिना खाए पिए…

Vaibhav Mishra

  • January 23, 2024 7:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

बेंगलुरु: अयोध्या के मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 से 22 जनवरी के बीच 11 दिनों तक कठिन अनुष्ठान किया था. इस दौरान पीएम ने सिर्फ नारियल पानी का ही सेवन किया था. प्रधानमंत्री मोदी के इस अनुष्ठान को लेकर अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री रहे वीरप्पा मोइली ने विवादित बयान दिया है. मोइली ने कहा है कि मुझे इस बात का संदेह है कि क्या पीएम मोदी ने उपवास किया भी है या नहीं. अगर उन्होंने बिना व्रत किए ही गर्भगृह में प्रवेश किया है तो वह स्थान अपवित्र हो गया होगा और उस स्थान से शक्ति उत्पन्न नहीं हुई होगी.

वीरप्पा मोइली ने और क्या कहा?

कांग्रेस नेता मोइली ने कहा कि एक डॉक्टर ने मॉर्निंग वॉक के दौरान मुझे बताया था कि एक शख्स इतने दिनों तक बिना खाए-पीए जिंदा नहीं रह सकता है. अगर वह जीवित हैं तो फिर यह चमत्कार है. मालूम हो कि पीएम मोदी ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले 11 दिनों तक अनुष्ठान किया था. इस दौरान उन्होंने जप और गाय की पूजा की. पीएम फर्श पर सोए और नारियल पानी पीकर, फल खाकर रहे. इसके साथ ही उन्होंने रामायण से जुड़े 4 राज्यों के 7 मंदिरों में पूजा-अर्चना भी की.

PM ने की रामलला की प्राण प्रतिष्ठा

बता दें कि इससे पहले सोमवार (22 जनवरी) अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई. रामधुन की गूंज के बीच पीएम मोदी ने रामलला की पूजा-अर्चना की. इस दौरान गर्भगृह में आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल भी मौजूद रहीं. वहीं, गर्भगृह के बाहर हजारों की संख्या में देशभर से आए गणमान्य लोग मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें-

रघुकुल के नंदन अपने जन्मस्थान पर विराजे, तस्वीरों में देखें रामलला की प्राण प्रतिष्ठा

Advertisement