अमृतपाल की फरारी पर कांग्रेस नेता सिंघवी ने ली चुटकी, कहा- ‘हमारा देसी जेम्स बॉन्ड अलग है’

चंडीगढ़। ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन का प्रमुख और खालिस्तानी नेता अमृतपाल सिंह की तलाश जारी है। पिछले 12 दिनों से पंजाब पुलिस अमृतपाल को पकड़ने की कोशिश में लगी हुई है, लेकिन खालिस्तान समर्थक एक शहर से दूसरे शहर चकमा देने में कामयाब हो रहा है। इस बीच कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने ट्वीट […]

Advertisement
अमृतपाल की फरारी पर कांग्रेस नेता सिंघवी ने ली चुटकी, कहा- ‘हमारा देसी जेम्स बॉन्ड अलग है’

Vaibhav Mishra

  • March 29, 2023 2:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

चंडीगढ़। ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन का प्रमुख और खालिस्तानी नेता अमृतपाल सिंह की तलाश जारी है। पिछले 12 दिनों से पंजाब पुलिस अमृतपाल को पकड़ने की कोशिश में लगी हुई है, लेकिन खालिस्तान समर्थक एक शहर से दूसरे शहर चकमा देने में कामयाब हो रहा है। इस बीच कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने ट्वीट कर अमृतपाल सिंह की फरारी पर चुटकी ली है। उन्होंने पंजाब पुलिस और केंद्रीय जांच एजेंसियों पर तंज कसते हुए लिखा, ‘हमारा देसी जेम्स बॉन्ड अलग है’।

अभिषेक सिंघवी ने किया ट्वीट

कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने अपने ट्वीट में हैशटैग #AmritpalSingh #Nepal के साथ लिखा, हमारा देसी जेम्स बॉन्ड सबसे अलग है। बता दें कि, यहां हैशटैग नेपाल उन खबरों की तरफ इशारा करता है, जिसमें बताया गया है कि अमृतपाल सिंह नेपाल भाग गया है। सिंघवी ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, अगर अमृतपाल सिंह सच में नेपाल भाग गया है तो क्या भारत की खुफिया एजेंसियां सो रही थीं? ‘जेम्स बॉन्ड के बारे में क्या?’

पंजाब में होने की थी सूचना

बता दें कि, भगोड़े अमृतपाल सिंह की तलाश पुलिस को पिछले 12 दिनों से जारी है। इसी बीच मंगलवार देर रात पुलिस को अमृतपाल सिंह के होशियारपुर में छिपने की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस ने होशियारपुर-फगवाड़ा रोड को घेरकर तलाशी अभियान चलाया। इसके साथ ही पुलिस ने रोड के साथ लगते मरनिया कलां गांव को सीलकर खेतों और घर-घर में तलाशी अभियान भी चलाया।

पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी

पुलिस को मंगलवार देर शाम इनोवा कार में अमृतपाल और उसके साथियों के होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस और इंटेलिजेंस की टीमों ने कार का पीछा करना शुरू कर दिया था। इस दौरान कार में सवार लोग मरनिया कलां के पास गुरुद्वारा श्री भाई चंचल सिंह के पास गाड़ी को खड़ा कर भाग गए। फिलहाल पुलिस को गाड़ी से कुछ कपड़े मिले है। आशंका जताई जा रही है कि कार में अमृतपाल सिंह और उसके साथी हो सकते हैं। इसके अलावा इन लोगों के पास के ही गांव में छिपे होने की आशंका को देखते हुए, तीन जिलों की पुलिस सर्च ऑपरेशन में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें-

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement