नई दिल्ली. पूर्व राष्ट्रपति की बेटी और कांग्रेसी नेता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने शिवसेना के उस दावे को सिरे से नकार दिया है, जिसमें शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा था कि 2019 में बीजेपी को बहुमत नहीं मिलने की स्थिति में प्रणब मुखर्जी आरएसएस के पीएम पद के उम्मीदवार होंगे. शर्मिष्ठा मुखर्जी ने शिवसेना के दावे को खारिज करते हुए कहा कि राष्ट्रपति के पद से रिटायर होने के बाद पापा का सक्रिय राजनीति में उतरने का सवाल ही नहीं पैदा होता है.
शर्मिष्ठा मुखर्जी ने खुद ट्वीट करके शिवसेना के दावे के खंड़न किया. शर्मिष्ठा मुखर्जी ने ट्वीट किया ‘मिस्टर राउत, भारत के राष्ट्रपति से रिटायर होने के बाद मेरे पिता दोबारा भारत की सक्रिय राजनीति में नहीं आएंगे.’ इससे पहले प्रणब मुखर्जी के आरएसएस के कार्यक्रम में शामिल होने पर शनिवार को शिवसेना ने कहा था कि अगर बीजेपी को 2019 में बहुमत नहीं मिलता है तो संघ, प्रणब मुखर्जी को पीएम बनाने पर सहमति बना सकता है. ये बातें शिवसेना नेता संजय राउत ने कही थीं.
शिवसेना ने मुखपत्र सामना में संजय राउत के हवाले से संपादकीय छापा था जिसमें कहा था कि अगर बीजेपी 2019 के आम चुनावों में बहुमत हासिल करने में नाकाम रही तो इस स्थिति में प्रणब मुखर्जी प्रधानमंत्री पद के लिए सर्वसम्मति से उम्मीदवार हो सकते हैं. राउत ने कहा था कि संघ के कार्यक्रम में प्रणब मुखर्जी को बुलाने के पीछे संघ की यही योजना हो सकती है.
गौरतलब है कि 07 जून को पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नागपुर में आरएसएस के मुख्यालय गए थे. संघ के कार्यक्रम में जाने पर कांग्रेस ने कई नेताओं ने ऐतराज जताया था, लेकिन कांग्रेस पार्टी की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया था. वहीं खुद शर्मिष्ठा मुखर्जी ने भी पिता प्रणब मुखर्जी के संघ के साथ मंच साझा करने को लेकर नाराजगी जाहिर की थी.
RSS Event Highlights: संविधान के प्रति देशभक्ति ही असली राष्ट्रवाद- प्रणब मुखर्जी
हाल ही में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर की सरकारी…
धनघटा विधानसभा सीट से भाजपा विधायक का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो भाजपा विधायक…
अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसी दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसने सभी को…
रूसी सैनिकों ने क्षेत्र में कीव के आक्रमण को पीछे धकेल दिया है। विशेषज्ञों ने…
नई दिल्ली: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव खत्म हो गए हैं. अब लोगों को…
भारतीय महिला हॉकी टीम ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया…