Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पीएम मोदी के आरोपों पर सलमान निजामी का पलटवार, कहा- झूठ बोल रहे मोदी, मैं देशभक्त हूं

पीएम मोदी के आरोपों पर सलमान निजामी का पलटवार, कहा- झूठ बोल रहे मोदी, मैं देशभक्त हूं

पीएम मोदी ने गुजरात चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के युवा नेता सलमान निजामी को आजाद कश्मीर का हिमायती बताया था. उन्होंने कहा था कि ये वही सलमान निजामी हैं जो भारतीय सेना को रेपिस्ट मानते हैं.

Advertisement
  • December 9, 2017 4:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. जम्मू कश्मीर के यूवा कांग्रेस नेता और पत्रकार सलमान निजामी ने गुजरात चुनाव प्रचार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उनपर किए गए हमले के जवाब में कहा है कि वह देशभक्त हैं और और हिंदुस्तान के लिए ही जीएंगे और मरेंगे, मोदी झूठ बोल रहे हैं. दरअसल पीएम मोदी ने आज गुजरात चुनाव के दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के दौरान  लूनावाड़ा में सलमान निजामी को ‘आजाद कश्मीर का हिमायती’ करार दिया था. सलमान के एक ट्वीट को लेकर पीएम मोदी ने कहा था कि सलमान निजामी मुझसे सवाल करते हैं कि, ‘मोदी तुम्हारी मां कौन है, तुम्हारे पिता कौन हैं? मोदी ने कहा कि, ‘ऐसी भाषा लोग दुश्मनों के लिए भी इस्तेमाल नहीं करते.’

मोदी ने कहा कि ये निजामी वही शख्स हैं जो कि आजाद कश्मीर के हिमायती हैं और भारतीय सेना को रेपिस्ट बताते हैं. निजामी के साल 2013 के एक पुराने ट्वीट का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि सलमान यह भी कहते हैं कि तुम कितने अफजल मारोगे हर घर से अफजल निकलेगा. इसके जवाब में सलमान निजामी ने कहा कि उनका अकॉउंट हैक कर लिया गया था. जिसकी उन्होंने शिकायत भी की थी.

निजामी कहते हैं कि उन्होंने 2015 में कांग्रेस ज्वाइन की थी. वहीं कांग्रेस के नेता राजीव शुक्ला ने कहा है कि ‘सलमान निजामी कौन है, हम नहीं जानते.’ इसके अलावा उन्होंने कहा कि सलमान निजामी के पास पार्टी का कोई पद भी नहीं है. बता दें कि कश्मीर के बाहर इससे पहले शायद ही किसी ने सलमान निजामी को जाना हो लेकिन मोदी के भाषण में उनके जिक्र से वे अचानक चर्चाओं में आ गए.

गौरतलब है कि गुजरात विधानसभा चुनावों के लेकर राजनीति इस तरह गरमा चुकी है कि आरोप प्रत्यारोप और निजी टिप्पणियां थमने का नाम नहीं ले रहीं. आज गुजरात में पहले चरण के मतदान जारी हैं जबकि 14 दिसंबर को दूसरे चरण के मतदान होने हैं. 18 दिसंबर को इस चुनाव के नतीजे सामने आएंगे.

 

गुजरात चुनाव 2017: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, गुजरात की जनता मुझे गाली देने वालों पर Vote से चोट करें

गुजरात विधानसभा चुनाव 2017: बनासकांठा रैली में बोले PM नरेंद्र मोदी, मणिशंकर अय्यर मेरी सुपारी देने पाकिस्तान गए थे

Tags

Advertisement