Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • रेणुका चौधरी बोलीं- बाहर निकलने पर हो जाता है महिलाओं का रेप, कभी कहा था- रेप तो चलते रहते हैं

रेणुका चौधरी बोलीं- बाहर निकलने पर हो जाता है महिलाओं का रेप, कभी कहा था- रेप तो चलते रहते हैं

कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी रेप को लेकर बयान देकर ट्विटर यूजर्स के निशाने पर आ गईं. रेणुका चौधरी ने पटना में एक बयान दिया कि आजकल महिलाएं घर से बाहर नहीं निकलतीं क्यों बाहर निकलते ही रेप हो जाता है. इस बयान को लेकर लोगों ने उनका पुराना बयान शेयर करना शुरू कर दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि रेप तो चलते रहते हैं.

Advertisement
congress leader renuka chowdhury
  • April 21, 2018 10:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. कानून व्यवस्था को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोलने वाली कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी लोगों के निशाने पर आ गईं. रेणुका चौधरी के बयान के जवाब में सोशल मीडिया यूजर्स ने उनका पुराना बयान निकालकर शेयर करना शुरु कर दिया. दरअसल रेणुका चौधरी ने कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा कि आज के दिन जब लड़की घर से बाहर निकलती है और उसका बलात्कार हो जाता है. थाने में जाने पर यही पूछा जाता है कि कितने आदमी थे.

ट्विटर यूजर्स ने रेणुका चौधरी के इस बयान पर उनका पुराना बयान निकाल लिया. इस बयान में उन्होंने कहा था कि ‘रेप तो चलते रहते हैं’. रेणुका चौधरी ने शनिवार को पटना में कहा कि आजकल महिलाएं बाहर नहीं निकलती हैं, एक जमाने में शोले फिल्म में क्या था शत्रुघ्नजी, अरे ओ सांभा कितने आदमी थे लेकिन आज के दिन जब लड़की घर से बाहर निकलती है और उसका बलात्कार हो जाता है तो थाने में जाते हैं. थाने में लोग यही सवाल पूछते हैं कि बेटी कितने आदमी थे.

उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री को विदेश जाने का बड़ा शौक है. उन्होंने कभी इन परिवारों से, इन मांओं से आकर यह नहीं पूछा कि क्या हुआ, कैसे हुआ, क्यों हुआ. वे क्यों हुआ के सवाल का जवाब तो देते हैं कि उन्हीं का कसूर है, औरत का कसूर है. इस बयान के बाद वे सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गई हैं. लोगों ने उनके पुराने बयान का वीडियो और खबरें निकालकर ट्वीट करना शुरू कर दिया है.

https://twitter.com/Rudra812/status/987707812955353088

वेंकैया नायडू ने रेणुका चौधरी को दी सलाह- अपना वजन घटाओ, अपनी पार्टी का बढ़ाओ

पीएम नरेंद्र मोदी पर रेणुका चौधरी का हमला, कहा- हंसी पर नहीं लगता GST, किसी की इजाजत नहीं लूंगी

Tags

Advertisement