नई दिल्लीः Aadhar Verdict: आधार की अनिवार्यता को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है जिसमें शीर्ष अदालत ने कई चीजों में आधार की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया. सर्वोच्च न्यायालय के इस फैसले का कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने स्वागत करते हुए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने एक बाद एक ट्वीट कर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. एक ट्वीट में उन्होंने लिखा कि सुप्रीम कोर्ट के आधार पर दिए निर्णय ने कांग्रेस पार्टी द्वारा उठाए सवालों पर नागरिकों के ‘निजता के अधिकार’ को स्वीकार किया.
सुरजेवाला ने लिखा कि केंद्र की मोदी सरकार के निजता का लगा घोंटू सेक्शन 57 को खारिज किया. अब सरकार बैंक खातों, मोबाइल फोन, स्कूल आदि से नहीं जोड़ सकेगी. उन्होंने लिखा कि सुप्रीम कोर्ट के आधार के फैसले ने व्यक्ति के निजता के अधिकार को बनाए रखा और मोदी सरकार के क्रूर सेक्शन 57 को सिरे से खारिज कर दिया है. रणदीप सुरजेवाला ने एक के बाद एक ट्वीट कर सुप्रीम कोर्ट के आधार पर फैसले को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला.
आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने आज आधार की अनिवार्यता कई चीजों के लिए खत्म कर दी है. जैसे मोबाइल नंबर से आधार लिंक, बैंक खातों को आधार से लिंक कराना. साथ ही सीबीएसई, नीट परीक्षाओं के लिए आधार की जरूरत नहीं पड़ेगी. वहीं स्कूल में भी एडमिशन के लिए अब आधार कार्ड देने की जरूरत नहीं होगी. हालांकि सरकार की लाभकारी योजनाओं और सब्सिडी का लाभ पाने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य होगा और आईटीआर भरने और पैन कार्ड के लिए भी इसकी अनिवार्यता तो खत्म नहीं किया गया है.
Aadhar Verdict: जानें क्या था सेक्शन 57
आपको बता दें कि सेक्शन 57 के तहत किसी शख्स की पहचान सत्यापित करने के लिए आधार की जानकारी को इस्तेमाल करने की इजाजत थी. लेकिन सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ऐसा नहीं किया जा सकेगा. जजों ने कहा कि किसी भी तरह के लिए पहले ही तमाम व्यवस्थाएं मौजूद हैं. ऐसे में आप इस सेक्शन के तहत लोगों के निजता में दखल नहीं दे सकते .
यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने Aadhaar को संवैधानिक रूप से वैध माना, बैंक अकाउंट और PAN के बीच कनेक्शन पर ट्विटर यूजर्स ने ली चुटकी
उम्र संबंधी बीमारियों को जराचिकित्सा रोग कहा जाता है, जो बढ़ती उम्र के साथ, खासकर…
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह गुरुवार-26 दिसंबर को 92 साल की उम्र में निधन हो गया।…
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की पार्टी पर ED की रेड हुई। ईडी की टीम ने…
डॉ. मनमोहन सिंह शांत और सरल स्वभाव के लिए जाने जाते थे, जिसके कारण उन्हें…
सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि पाकिस्तान के कराची शहर के निकले जहाज…
पूर्व प्रधानमंत्री चाहे विदेश यात्रा पर रहे हो या फिर कोई जरुरी कर्यक्रम में उनकी…