सीडब्ल्यूसी की मीटिंग में एनआरसी, भ्रष्टाचार, राफेल डील, संभावित गठबंधन सहित कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. पार्टी के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने बताया कि चार राज्यों में होने वाले चुनाव को लेकर भी बातचीत हुई. राहुल गांधी की अगुवाई वाली इस मीटिंग के बाद रणदीव सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि मेहुल चोकसी को देश से भगाने में नरेंद्र मोदी सरकार ने मदद की.
नई दिल्लीः कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक शनिवार को आयोजित हुई जिसमें पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत, गुलाम नबी, अहमद पटेल और अन्य नेता मौजूद रहे. राहुल गांधी की अगुआई में हुई इस मीटिंग में बीजेपी के खिलाफ संभावित गठबंधन, असम का एनआरसी सहित कई अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई. अशोक गहलोत ने कहा कि मीटिंग में एनआरसी ड्राफ्ट, भ्रष्टाचार, बैंक फ्रॉड केस, बेरोजगारी और राफेल डील पर चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि चार राज्यों में होने वाले चुनाव के लिए हमने तैयारी भी शुरू कर दी है.
अशोक गहलोत और रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि सरकार ने बैंक घोटाले के आरोपी मेहुल चौकसी को देश से भगाने में मदद की. कांग्रेस ने गुजरात हाईकोर्ट से जुड़े एक कथित आदेश दिखाकर दावा किया है कि सितंबर 2016 में ही मेहुल चोकसी के भागने की आशंका थी लेकिन मोदी सरकार ने उसे रोकने की बजाय साजिश कर भागने में मदद की. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि हमने मीटिंग में देश की राजनीतिक दशा पर बातचीत की साथ ये चर्चा हुई कि कांग्रेस कैसे सरकार की खामियों को लोगों के सामने लाएं वहीं देश में बेरोजगारी और युवाओं को नौकरी देने पर चर्चा की गई.
The CWC met today. As a team, we discussed the political situation in the country & the huge opportunity for the Congress to highlight issues of corruption and failure of the government to provide jobs to our youth. Thank you to all those who attended today’s meeting. pic.twitter.com/QTPM8ltO51
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 4, 2018
Issues of NRC Draft Bill, corruption, bank fraud cases and Rafale deal were discussed in CWC. Discussions were held on the issue of unemployment. We have also started preparations for upcoming elections in four states: Congress leader Ashok Gehlot pic.twitter.com/CklIaQwj79
— ANI (@ANI) August 4, 2018
रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि बैठक में एंटीगुआ की नागरिकता को लेकर भी चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रालय ने मई 2017 में नरेंद्र मोदी की अगुआई वाली मोदी सरकार के इशारे पर मेहुल के मामले एंटीगुआ सरकार ने क्लीनचिट दी. उन्होंने कहा के चोकसी को सेबी के द्वारा भी क्लीनचिट दी गई.
यह भी पढ़ें- चुनाव प्रचार के दौरान CM वसुंधरा राजे की राजस्थान गौरव यात्रा को टक्कर देने इन मंदिरों में जाएंगे राहुल गांधी
राहुल गांधी की अगुआई में कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक, राफेल, NRC पर हो सकती है चर्चा