मंदसौरः मध्य प्रदेश के मंदसौर में बच्ची के साथ गैंगरेप की दिल दहला देने वाली वारदात पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दुख जताया है. राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि अपन बच्चों की सुरक्षा और दोषियों को जल्द से जल्द सजा सुनिश्चित करने के लिए हमें एक राष्ट्र के तौर पर एकजुट होना होगा. वहीं इससे पहले कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी इस घटना को लेकर सरकार पर हमला बोला था.
राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि मध्य प्रदेश के मंदसौर में आठ साल की बच्ची से गैंगरेप हुआ, जो जिंदगी और मौत से जूझ रही है. इस बर्बर घटना ने मुझे व्यथित कर दिया है. अपने बच्चों की सुरक्षा और गुनाहगारों को त्वरित न्याय की जद में लाने के लिए हमें एक राष्ट्र के तौर पर एक साथ आना होगा. वहीं कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी सरकार पर हमला बोला था.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बच्ची के साथ हुई दरिंदगी की घटना की निंदा करते हुए सरकार पर आरोप लगाया कि भाजपा सरकार में मध्य प्रदेश महिला अपराधों का गढ़ बना गया है. साथ ही उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राज्य पुलिस पर मामले में एफआईआर करने में देरी का आरोप लगाते हुए इस केस की सीबीआई जांच कराने की मांग की थी.
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में हुए रेप केस की जांच के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने 15 विशेषज्ञ पुलिस अफसरों की जांच टीम का गठन किया है. गिरफ्तार हुए आरोपियों का डीएनए टेस्ट कराया जाएगा और एक सप्ताह में इसकी रिपोर्ट में आ जाएगी. राज्य के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में की जाएगी.
यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेशः आज से शुरु होगा किसान आंदोलन, 10 जून तक हो सकता है दूध और सब्जियों का संकट
मुजफ्फरनगर के मीरापुर में पुलिस पर पथराव किया गया, जिसके बाद फ़ोर्स ने भीड़ को…
नई दिल्ली: हरियाणा सरकार ने गुजरात के गोधरा कांड पर बनी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट'…
नई दिल्ली: झारखंड में दूसरे चरण की वोटिंग शुरू होते ही बीजेपी के अध्यक्ष बाबूलाल…
ग्रुप फोटो सेशन के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन पीएम मोदी के कंधे पर हाथ…
नई दिल्ली: हम सभी जानते हैं कि दुनिया में ऐसी जगहों की कोई कमी नहीं…
स्वरा कई बार हिंदुत्व का तुलना आतंकवाद से कर चुकी हैं। स्वरा के हिंदुत्व की…