Advertisement

सोशल मीडिया पर पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी पर कांग्रेस नेता ने की अपमानजनक टिप्पणी, शर्मिष्ठा मुखर्जी ने राहुल गांधी को लिखी चिट्ठी

नई दिल्ली। पूर्व राष्ट्रपति तथा कांग्रेस के दिवंगत नेता प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी के समर्थक उनको सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं। इतना ही नहीं वो पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को लेकर अपशब्द भी लिख रहे हैं। इस संबंध में उन्होंने राहुल गांधी को एक […]

Advertisement
सोशल मीडिया पर पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी पर कांग्रेस नेता ने की अपमानजनक टिप्पणी, शर्मिष्ठा मुखर्जी ने राहुल गांधी को लिखी चिट्ठी
  • February 9, 2024 9:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्ली। पूर्व राष्ट्रपति तथा कांग्रेस के दिवंगत नेता प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी के समर्थक उनको सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं। इतना ही नहीं वो पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को लेकर अपशब्द भी लिख रहे हैं। इस संबंध में उन्होंने राहुल गांधी को एक चिट्ठी लिखी है। इस लेटर में उन्होंने अपने पिता और पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को लेकर सोशल मीडिया पर अपशब्द लिखने वाले कांग्रेस नेता के खिलाफ कारवाई करने की मांग की है।

क्या लिखा है चिट्ठी में?

शर्मिष्ठा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि राहुल गांधी को मेरा खुला पत्र। मेरे और मेरे पिता को लेकर जो भारत के पूर्व राष्ट्रपति थे, उनको कांग्रेस समर्थक नवीन शाही के यौन उत्पीड़न तथा घृणित दुर्व्यवहार का भी सामना करना पड़ रहा है। नवीन जो की कांग्रेस के करीबी सहयोगी लगते हैं। उनको कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और कांग्रेस की सोशल मीडिया टीम के कई सदस्य फॉलो भी करते हैं।

राहुल गांधी पर क्या कहा था शर्मिष्ठा मुखर्जी ने?

हाल ही में शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा था कि लगातार दो लोकसभा चुनाव हारने के बाद कांग्रेस को अपने नेता के रूप में एक नए चेहरे पर विचार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने 52 सीटें जीतीं, वहीं 2014 के चुनाव में उसे 44 सीटें मिलीं। दोनों बार राहुल गांधी को पार्टी के फेस के तौर पर पेश किया गया था। मुखर्जी ने कहा कि अगर कोई पार्टी किसी खास नेता के नेतृत्व में लगातार हार रही है, तो फिर पार्टी के लिए इस बारे में सोचना जरूरी है।

Advertisement