सोनिया गांधी को ‘विषकन्या’ कहे जाने पर भड़के कांग्रेसी नेता, बीजेपी और PM मोदी पर जमकर साधा निशाना

नई दिल्ली। कर्नाटक के बीजेपी विधायक बासनगौड़ा यतनाल के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को ‘विषकन्या’ कहने पर देश में सियासी बवाल खड़ा हो गया है। कांग्रेस पार्टी के नेता इस बयान को लेकर भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला कर रहे हैं। आइए आपको बताते हैं कि बीजेपी विधायक के […]

Advertisement
सोनिया गांधी को ‘विषकन्या’ कहे जाने पर भड़के कांग्रेसी नेता, बीजेपी और PM मोदी पर जमकर साधा निशाना

Vaibhav Mishra

  • April 29, 2023 1:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। कर्नाटक के बीजेपी विधायक बासनगौड़ा यतनाल के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को ‘विषकन्या’ कहने पर देश में सियासी बवाल खड़ा हो गया है। कांग्रेस पार्टी के नेता इस बयान को लेकर भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला कर रहे हैं। आइए आपको बताते हैं कि बीजेपी विधायक के आपत्तिजनक बयान पर किस कांग्रेस नेता ने क्या कहा?

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे

कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी विधायक के बयान पर कहा कि मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं, जिस व्यक्ति ने ये बात कही है वो इस कद का नहीं हैं कि मैं उनकी बात का जवाब दूं। खड़गे ने आगे कहा कि बीजेपी नेता का बयान ये दिखाता है कि वे लोग हमेशा ऐसी चीजें बोलते रहते हैं और फिर दूसरों को पाठ पढ़ाते हैं।

कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार

कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख डीके शिवकुमार ने बीजेपी विधायक के बयान पर कहा कि उन्हें पता होना चाहिए कि सोनिया गांधी एक ऐसी मां हैं जिन्होंने इस देश की अखंडता के लिए अपने पति को खोया है। लेकिन मैं उनसे माफी मांगने के लिए नहीं कहूंगा, मैं प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री बोम्मई से इस बयान को लेकर माफी मांगने के लिए कहूंगा। इसके साथ ही मैं भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से कहना चाहूंगा कि वे यतनाल को पार्टी से निकालें।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कर्नाटक बीजेपी विधायक बीजेपी विधायक बासनगौड़ा यतनाल के बयान पर कहा कि सोनिया गांधी जी के बाहों में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने अंतिम सांस ली। उनके पति राजीव गांधी देश के लिए शहीद हो गए। जिस महिला ने पीएम का पद ठुकराया हो, वे आज देश में पक्ष विपक्ष सबके अंदर सम्माननीय हैं। जिसके दिल में और खुद में संस्कार हो वे सब लोग सोनिया जी का सम्मान करते हैं। उन पर ऐसी टिप्पणी भारतीय जनता पार्टी के नए रूप को दर्शाती है। बीजेपी वालों की उल्टी गिनती शुरू हो रही है।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कर्नाटक में भाजपा के एक विधायक ने कांग्रेस पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को विषकन्या कहा है। बीजेपी वालों ने खड़गे जी के बयान का पूरे देश में विरोध किया था। जब उन्होंने जहरीले सांप वाला बयान दिया था, इसके बाद उन्होंने बड़प्पन दिखाते हुए अपने शब्द वापस भी ले लिए थे। लेकिन अब भाजपा के विधायक द्वारा सोनिया गांधी जी को विषकन्या कहा गया है। मैं और पूरा देश जानना चाहता है कि इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी क्या कहते हैं।

यह भी पढ़ें-

Kharge on PM Modi: खरगे के बेटे ने भी PM मोदी को बताया जहरीला, कहा- वो आदमी…

प्रधानमंत्री पर दिए बयान से पलटे खरगे, कहा- पीएम मोदी नहीं बीजेपी की विचारधारा है जहरीली

Advertisement