पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने आईएनएक्स मीडिया केस में गिरफ्तारी से बचने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की है. गौरतलब है कि इस केस में सीबीआई उनके बेटे कार्ति चिदंबरम को गिरफ्तार कर चुकी है.
नई दिल्लीः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने आईएनएक्स मीडिया केस में गिरफ्तारी से बचने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की है. कोर्ट इस मामले पर कल सुनवाई करेगा. आपको बता दें कि इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा था कि 1 अगस्त को होने वाली सुनवाई तक चिदंबरम की गिरफ्तारी पर रोक लगाई थी.
आपको बता दें कि इससे पहले भी दिल्ली हाईकोर्ट ने इस केस में पी. चिदंबरम की गिरफ्तारी पर 3 जुलाई तक के लिए रोक लगा दी थी. लेकिन साथ ही ये भी कहा था कि जब जरूरत होगी को चिदंबरम को सीबीआई जांच के लिए उपस्थित होना पड़ेगा. कोर्ट के इस आदेश के बाद ही चिदंबरम सहयोग के लिए सीबीआई की पूछताछ में शामिल हुए थे.
गौरतलब है कि चिदंबरम को डर है कि कहीं इस केस में कार्ति चिदंबरम की तरह ही कहीं सीबीआई उन्हें गिरफ्तार ना कर ले. वहीं पी. चिदंबरम के वकील कपिल सिब्बल और अभिषेक मनु सिंघवी इस मामले में चिदंबरम की गिरफ्तारी की विरोध कर रहे हैं. लेकिन इस केस में सीबीआई की तरफ से पेश एएसजी तुषार मेहता का कहना है कि कानून सबके लिए बराबर है, सजा किसी की हैसियत या स्टेटस के हिसाब से सजा तय नहीं होती, यह जरूरी है कि जांच में सबका सहयोग हो.
यह भी पढ़ें- INX मीडिया केस: कार्ति चिदंबरम की जमानत याचिका पर मंगलवार को दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई
INX मीडिया केस: कार्ति चिदंबरम को मिली हाईकोर्ट से राहत, नहीं होगी 20 मार्च तक गिरफ्तारी