Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुरुदास कामत का हार्ट अटैक से निधन, दिल्ली में ली अंतिम सांस

वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुरुदास कामत का हार्ट अटैक से निधन, दिल्ली में ली अंतिम सांस

Gurudas Kamat dead: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री गुरुदास कामत का हार्ट अटैक पड़ने की वजह से बुधवार को निधन हो गया. कामत ने दिल्‍ली के चाणक्‍यपुरी स्थित प्राइमस अस्‍पताल में अंतिम सांस ली.

Advertisement
Congress leader Gurudas Kamat Dies at 63 After Heart Attack
  • August 22, 2018 10:38 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्लीः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री गुरुदास कामत का हार्ट अटैक पड़ने की वजह से निधन हो गया. वह 63 साल के थे. दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित प्राइमस अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली. गुरुदास कामत के निधन पर कांग्रेस समेत कई पार्टियों के नेताओं ने शोक व्यक्त किया है.

बताया जा रहा है कि गुरुदास कामत पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे. बुधवार सुबह उन्होंने दिल्ली स्थित अस्पताल में आखिरी सांस ली. उनके निधन की खबर मिलते ही कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी प्राइमस अस्पताल पहुंचीं. सोनिया गांधी ने उनके निधन पर शोक जताया और उनके परिवार को सांत्वना दी. कामत मनमोहन सरकार में गृह राज्य मंत्री और संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री भी रहे थे. गुरुदास कामत को कांग्रेस पार्टी में कई अहम जिम्मेदारियां सौंपी गई थीं.

वह मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष भी रह चुके थे. कामत ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के महासचिव और कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्‍य भी रहे. साल 2017 में कामत ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था. हालांकि उनकी पार्टी के भीतर सक्रियता बरकरार थी. वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते थे. गुरुदास कामत ने निधन से कुछ घंटे पहले ट्विटर पर देशवासियों को ईद की भी मुबारकबाद दी थी. इससे पहले उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल को उनके जन्मदिन पर भी शुभकामनाएं दी थीं. 20 अगस्त को गुरुदास कामत पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर पार्टी नेताओं और श्रमिकों के साथ डीएन नगर में पुष्पांजलि अर्पित कार्यक्रम का हिस्सा बने थे.

https://twitter.com/KamatGurudas/status/1031967784425664518

अटल बिहारी वाजपेयी सर्वदलीय प्रार्थना सभा: लालकृष्ण आडवाणी बोले- हम साथ में फिल्म देखते तो कभी किताबें पढ़ते थे

 

Tags

Advertisement