नए संसद भवन पर के खर्च पर बोले कांग्रेस नेता आनंद शर्मा- '900 करोड़ रुपए खर्च करने की क्या जरूरत थी'

नई दिल्ली। देश में बनकर तैयार हुए नए संसद भवन पर सियासत कम होने का नाम नहीं ले रहा है. नए संसद भवन पर कांग्रेस पार्टी लगातार केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमलावर है. जहां पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी नए संसद भवन के उद्घाटन पर सवाल उठाया है, वहीं अब कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने भी बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि नए संसद भवन पर 900 करोड़ रुपए खर्च करने की क्या जरूरत थी.

कोरोना के समय लिया गया बनाने का फैसला

कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने नए संसद भवन पर कहा कि ‘जिस समय देश में कोविड महामारी फैल रही थी और लोग त्राहि-त्राहि कर रहे थे, उस समय सरकार ने नए संसद भवन की भव्य इमारत बनाने का फैसला लिया था. नए संसद भवन को बनाने में 900 करोड़ रुपए खर्च किए गए. जिसकी कोई जरूरत नहीं थी.’

किसी देश ने संसद भवन नहीं बदला

कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि ‘दुनिया की किसी भी लोकतंत्र ने अपने इतिहास में अपने संसद भवन को नहीं बदला है. हालांकि जरूरत पड़ने पर मरम्मत जरूर कराया गया. यहां तक कि अमेरिका और इंग्लैंड की संसद 500-600 साल पुरानी है. इन देशों के पास भी बहुत पैसा है, ये चाहते तो अपने संसद भवन को बदल सकते थे.’

राष्ट्रपति को करना चाहिए उद्घाटन- राहुल गांधी

गौरतलब है कि 28 मई के दिन नवनिर्मित संसद भवन का निर्माण पूरा हो चुका है. अब इसका उद्घाटन 28 मई के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों 28 मई को होना है. कहा जा रहा है कि लोकसभा अध्यक्ष पीएम मोदी से मिलकर नए संसद भवन के उद्घाटन के लिए आग्रह किया है. इसी बात पर पूर्व कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला किया था. उन्होंने कहा था कि नए संसद भवन का उद्घाटन पीएम नहीं बल्कि राष्ट्रपति जी को करना चाहिए.

कर्नाटक ने बीजेपी के भ्रष्टाचार को हरा दिया… सिद्धारमैया के शपथ समारोह में बोले राहुल गांधी

Tags

anand sharmabjpCentral Vista Projectinkhabar news hindinarendra modiNew Parliament BuildingRahul Gandhiनए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति को करना चाहिएपीएम को नहीं- राहुल गांधी
विज्ञापन