कांग्रेसी नेता और राज्यसभा सांसद अहमद पटेल ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि प्रधानमंत्री ऐसे महत्वपूर्ण मौके पर आंध्र के मुख्यमंत्री का फोन नहीं उठा रहे हैं. यह आंध्र प्रदेश की जनता के लिए अच्छा नहीं है.
नई दिल्ली. केंद्र में सत्तारुढ़ एनडीए के घटक दल तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) और बीजेपी विवाद के बीच कांग्रेस ने पीएम मोदी पर हमला किया है. गुजरात से कांग्रेस के लिए राज्यसभा के सांसद अहमद पटेल ने ट्वीट कर निशाना साधते हुए कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि पीएम नरेंद्र मोदी एनडीए के सहयोगी और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्र बाबू नायडू का फोन नहीं उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह आंध्र प्रदेश के लोगों के हित में अच्छा नहीं है.
आपको बता दें कि आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य के दर्जे की मांग को लेकर केंद्र सरकार और तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है. वित्तमंत्री अरुण जेटली ने आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने से इंकार कर दिया है. हालांकि विशेष दर्जे के अनुरुप पैकेज देने के बात कही है. इसी बीच खबरें आ रही हैं कि बीजेपी के कोटे से दो मंत्रियों ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. बीजेपी कोटे से मंत्री कामिनेनी श्रीनिवास और पायदिकोंडला मणिक्याला राव ने सीएम ऑफिस पहुंचकर अपना इस्तीफा सौंप दिया.
बता दें कि इससे पहले इस विवाद के बीच सीएम चंद्रबाबू नायडू ने बुधवार देर कहा कि हमने मोदी सरकार में शामिल टीडीपी के दो केंद्रीय मंत्रियों अशोक गजपति राजू और वाईएस चौधरी को इस्तीफा देने के लिए कहा है. इसी दौरान तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) ने केन्द्र की एनडीए सरकार से हटने का फैसला किया है.
NDA पर संकट के बादल, अगली रणनीति के लिए CM चंद्रबाबू नायडू ने बुलाई TDP की बैठक