नई दिल्ली, Adhir Ranjan पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली हार के बाद सभी राज्यों के पार्टी अध्यक्ष ने लगभग इस्तीफा दे दिया है. आज पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिंद्धु ने सोनिया गाँधी को अपना इस्तीफा सौंपा। वहीँ पार्टी में इस हार के बाद आंतरिक कलह पैदा हो गई है. आज जी-23 समूह के सभी नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल के आवास पर बैठक करेंगे। इस बैठक से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अंधीर रंजन चौधरी ने कपिल सिब्बल समेत जी-23 के सभी नेताओ पर निशाना साधते हुए कहा कि ये सभी नेता पार्टी को कमजोर करने की कोशिश कर रहे है.
कपिल सिब्बल के बयान पर जब अधीर रंजन चौधरी से सवाल पूछा गया कि उनकी इस पर क्या प्रतिक्रिया है, तो उन्होंने कहा कि- जब कांग्रेस की अध्यक्षा ने कहा था कि जो कहना चाहते हो, वे खुले मन से कहो. तो आखिर क्यों नहीं कपिल सिब्बल ने सोनिया गाँधी और राहुल गाँधी से मिलने के लिए समय लिया? उन्होंने कहा कि अगर वे समय मांगते तो क्या वो समय नहीं देते?” उन्होंने आगे कहा कि , ”ये सभी नेता कांग्रेस को कमजोर करने के लिए ये सब कर रहे हैं.”
जानकारी के मुताबिक आज जी-23 के नेताओं की पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल के आवास पर बैठक होनी है. इस बैठक में जी-23 के अलावा उन सभी मंत्रियों को बुलाया गया है जिन्हें ऐसा लगता है कि कांग्रेस में बदलाव की जरूरत है. यह बैठक ऐसे समय पर हो रही है जब हाल ही में जी-23 समूह के प्रमुख सदस्य सिब्बल ने एक साक्षात्कार में कहा है कि गांधी परिवार को कांग्रेस नेतृत्व छोड़ देना चाहिए और किसी अन्य नेता को जिम्मेदारी सौंपनी चाहिए।
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…