लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी फंड बढ़ाने के लिए कांग्रेस ने लॉन्च किया क्राउडफंडिंग अभियान ‘डोनेट फॉर देश'

नई दिल्ली: अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने पार्टी फंड बढ़ाने की तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए पार्टी ऑनलाइन क्राउड फंडिंग अभियान शुरू करने जा रही है. कांग्रेस ने इस अभियान का नाम डोनेट फॉर देश रखा है. 18 दिसंबर को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से इस क्राउड फंडिंग मुहिम की शुरूआत होगी. कांग्रेस ने अपने सभी पदाधिकारियों और सदस्यों को इस अभियान में कम से कम 1380 रुपये का योगदान देने के लिए कहा है.

तिलक स्वराज कोष से है प्रेरित

कांग्रेस के संगठन महासचिव और राज्यसभा सांसद केसी वेणुगोपाल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पार्टी के क्राउड फंडिंग मुहिम को लेकर जानकारी दी. उन्होंने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को अपने ऑनलाइन क्राउडफंडिंग अभियान ‘डोनेट फॉर देश’ को लॉन्च करते वक्त बहुत गर्व हो रहा है. कांग्रेस की यह पहल साल 1920-21 में महात्मा गांधी जी के ऐतिहासिक तिलक स्वराज कोष से प्रेरित है. इस अभियान की आधिकारिक तौर पर शुरूआत पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 18 दिसंबर को करेंगे.

पार्टी पदाधिकारी दें 1,380 रुपये

इसके साथ ही केसी वेणुगोपाल ने कहा कि हम अपने सभी राज्य-स्तरीय पदाधिकारियों, हमारे निर्वाचित जन प्रतिनिधियों, डीसीसी और पीसीसी अध्यक्षों और एआईसीससी के पदाधिकारियों से अपील करते हैं कि वे कम से कम 1,380 रुपये का योगदान इस अभियान में दें. वेणुगोपाल ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य एक श्रेष्ठ भारत बनाने के लिए हमारी पार्टी को सशक्त बनाना है.

Tags

2024 Lok Sabha elections2024 Lok Sabha elections fundraisingcongressCongress Crowd FundingCongress crowdfunding campaignCongress NewsDonate for CountryinkhabarParty Fund
विज्ञापन