नई दिल्ली: अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने पार्टी फंड बढ़ाने की तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए पार्टी ऑनलाइन क्राउड फंडिंग अभियान शुरू करने जा रही है. कांग्रेस ने इस अभियान का नाम डोनेट फॉर देश रखा है. 18 दिसंबर को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से इस क्राउड फंडिंग मुहिम की शुरूआत होगी. कांग्रेस ने अपने सभी पदाधिकारियों और सदस्यों को इस अभियान में कम से कम 1380 रुपये का योगदान देने के लिए कहा है.
कांग्रेस के संगठन महासचिव और राज्यसभा सांसद केसी वेणुगोपाल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पार्टी के क्राउड फंडिंग मुहिम को लेकर जानकारी दी. उन्होंने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को अपने ऑनलाइन क्राउडफंडिंग अभियान ‘डोनेट फॉर देश’ को लॉन्च करते वक्त बहुत गर्व हो रहा है. कांग्रेस की यह पहल साल 1920-21 में महात्मा गांधी जी के ऐतिहासिक तिलक स्वराज कोष से प्रेरित है. इस अभियान की आधिकारिक तौर पर शुरूआत पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 18 दिसंबर को करेंगे.
इसके साथ ही केसी वेणुगोपाल ने कहा कि हम अपने सभी राज्य-स्तरीय पदाधिकारियों, हमारे निर्वाचित जन प्रतिनिधियों, डीसीसी और पीसीसी अध्यक्षों और एआईसीससी के पदाधिकारियों से अपील करते हैं कि वे कम से कम 1,380 रुपये का योगदान इस अभियान में दें. वेणुगोपाल ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य एक श्रेष्ठ भारत बनाने के लिए हमारी पार्टी को सशक्त बनाना है.
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…