Congress: कालीचरण सराफ ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले रोने धोने से काम नहींं चलेगा 

नई दिल्लीः चुनाव जीतने के लिए तो नेता क्या-क्या नहीं करते हैं । फतेहपुर के मालवीय नगर में बीजेपी के नेता और प्रदेश के पूर्व मंत्री कालीचरण सराफ ने कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार अर्चना शर्मा पर जमकर निशाना साथा है। पूर्व मंत्री कालीचरण सराफ ने कहना है कि, रोने-धोने से काम नहीं चलेगा, विकास करने […]

Advertisement
Congress: कालीचरण सराफ ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले रोने धोने से काम नहींं चलेगा 

Sachin Kumar

  • October 25, 2023 9:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः चुनाव जीतने के लिए तो नेता क्या-क्या नहीं करते हैं । फतेहपुर के मालवीय नगर में बीजेपी के नेता और प्रदेश के पूर्व मंत्री कालीचरण सराफ ने कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार अर्चना शर्मा पर जमकर निशाना साथा है। पूर्व मंत्री कालीचरण सराफ ने कहना है कि, रोने-धोने से काम नहीं चलेगा, विकास करने से ही वोट मिलेगा।
कालीचरण सराफ का कहना है कि हारने के बाद भी उनकी सरकार काम करवा सकती थी लेकिन विकास का काम हुआ ही नहीं, तथा उनका कहना यह भी था कि कांग्रेस के नेताओं ने तो यहां पर सिर्फ भ्रष्टाचार ही किया है और कोई भी विकास नहीं किया। अब देखो तो रोने धोने का इमोशनल कार्ड खेल रहे है।

अर्चना शर्मा पर साधा निशाना

बता दें कि मालवीय नगर से विधायक रहे कालीचरण सराफ के सामने दो बार चुनाव हारने के बाद कांग्रेस ने फिर से अर्चना शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है। मंगलवार को हुआ एक वीडिओ वायरल जिसमें अर्चना शर्मा कार्यकर्ताओं के सामने वोट मांगते समय रोने लगीं ।

प्रियंका गांधी को भी बनाया निशाना

कालीचरण सराफ ने प्रियंका गांधी के दौरे को लेकर कहा कि राजस्थान में बलात्कार की घटनाएं बढ़ गई हैं। प्रियंका यूपी में कहती हैं – लड़की हूं लड़ सकती हूं लेकिन वहीं राजस्थान में तो खामोश रहती हैं , यहां तो कांग्रेस ने एक शब्द भी महिलाओं के लिए नहीं कहा।

वोट के लिए मांगी मन्नत

बता दें कि। कालीचरण सात बार विधायक रहे चुके हैं। भाजपा सरकार में शिक्षा और चिकित्सा जैसे महकमों के मंत्री रहे चुके हैं। कालीचरण सराफ ने पूरे परिवार के साथ मन्नत मांगी अपने गृह क्षैत्र के कुलदेवी धोली शक्ति मन्दिर और नगर सेठ श्रीलक्ष्मीनाथ बाबा के मन्दिर में ।

Tags

Advertisement