कांग्रेस सबसे बड़ा दल तो वही करेगा नेतृत्व… I.N.D.I.A. गठबंधन को लेकर प्रशांत किशोर का बड़ा बयान

पटना: बिहार में जन सुराज यात्रा कर रहे चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने I.N.D.I.A. गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बिहार में 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस, आरजेडी और जेडीयू के सीट बंटवारे को लेकर चल रही रस्साकशी पर तंज कसा है. प्रशांत किशोर ने कहा कि अभी तो I.N.D.I.A. गुट की 3-4 बैठकें ही हुई हैं. अभी गठबंधन को लेकर कोई कार्यक्रम तय नहीं हुआ है, सीट एडजस्टमेंट भी तय नहीं हुआ है. अभी यह भी नहीं पता है कि गठबंधन में शामिल पार्टियां किस तरह चुनाव लड़ेंगी, तो रस्साकशी क्या होगी?

कांग्रेस करेगा गठबंधन का नेतृत्व

प्रशांत किशोर ने कहा कि ये तो बहुत कॉमनसेंस की बात है कि I.N.D.I.A. गठबंधन में सबसे बड़ा दल कांग्रेस है, तो स्वाभाविक तौर पर इसका नेतृत्व भी कांग्रेस ही करेगा. आप चाहे जितनी मर्जी हल्ला मचा लें, कांग्रेस को छोड़कर कोई दूसरा दल I.N.D.I.A. गठबंधन का नेतृत्व नहीं कर सकता है. इसके साथ ही प्रशांत किशोर ने कहा कि पहले आप गठबंधन बनाएंगे, फिर चुनाव लड़ेंगे और उसमें जीत दर्ज करेंगे. उसके बाद ही प्रधानमंत्री पद की बात होगी.

प्रशांत किशोर ने और क्या कहा?

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि बड़बोलापन बिहार के राजनीतिक जीवन की सच्चाई है. जिस पार्टी के लोकसभा में जीरो सांसद हैं, वो लोग भी बता रहे हैं कि देश का अगला प्रधानमंत्री कौन होगा. हम तो इसे बड़बोलापन ही कहेंगे. किशोर ने कहा कि पीएम कौन बनेगा ये तो वो पार्टियां तय करेंगी जिनके सांसद जीतकर आते हैं. आपके तो जीरो सांसद हैं और आप कह रहे हैं कि पीएम कौन होगा? ये तो ऐसे ही हुआ कि हम यहां पर बैठकर बताएं कि अमेरिका का राष्ट्रपति कौन होगा? बता दें कि बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के जीरो सांसद हैं.

Tags

2024 Lok Sabha electionsBihar PoliticscongressI.N.D.I.A AllianceinkhabarjduPrashant kishorerashtriya janata dal
विज्ञापन