पटना: बिहार में जन सुराज यात्रा कर रहे चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने I.N.D.I.A. गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बिहार में 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस, आरजेडी और जेडीयू के सीट बंटवारे को लेकर चल रही रस्साकशी पर तंज कसा है. प्रशांत किशोर ने कहा कि अभी तो I.N.D.I.A. गुट की 3-4 बैठकें ही हुई हैं. अभी गठबंधन को लेकर कोई कार्यक्रम तय नहीं हुआ है, सीट एडजस्टमेंट भी तय नहीं हुआ है. अभी यह भी नहीं पता है कि गठबंधन में शामिल पार्टियां किस तरह चुनाव लड़ेंगी, तो रस्साकशी क्या होगी?
प्रशांत किशोर ने कहा कि ये तो बहुत कॉमनसेंस की बात है कि I.N.D.I.A. गठबंधन में सबसे बड़ा दल कांग्रेस है, तो स्वाभाविक तौर पर इसका नेतृत्व भी कांग्रेस ही करेगा. आप चाहे जितनी मर्जी हल्ला मचा लें, कांग्रेस को छोड़कर कोई दूसरा दल I.N.D.I.A. गठबंधन का नेतृत्व नहीं कर सकता है. इसके साथ ही प्रशांत किशोर ने कहा कि पहले आप गठबंधन बनाएंगे, फिर चुनाव लड़ेंगे और उसमें जीत दर्ज करेंगे. उसके बाद ही प्रधानमंत्री पद की बात होगी.
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि बड़बोलापन बिहार के राजनीतिक जीवन की सच्चाई है. जिस पार्टी के लोकसभा में जीरो सांसद हैं, वो लोग भी बता रहे हैं कि देश का अगला प्रधानमंत्री कौन होगा. हम तो इसे बड़बोलापन ही कहेंगे. किशोर ने कहा कि पीएम कौन बनेगा ये तो वो पार्टियां तय करेंगी जिनके सांसद जीतकर आते हैं. आपके तो जीरो सांसद हैं और आप कह रहे हैं कि पीएम कौन होगा? ये तो ऐसे ही हुआ कि हम यहां पर बैठकर बताएं कि अमेरिका का राष्ट्रपति कौन होगा? बता दें कि बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के जीरो सांसद हैं.
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने जनता से सीधे संवाद वाले कार्यक्रम की घोषणा…
Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 भारत के लिए बुरे सपने की तरह थी. जिसे…
रमेश बिधूड़ी ने कहा कि लालू ने कहा था कि वह बिहार की सड़कों को…
अरुणाचल प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता हमेशा पर्यटकों को आकर्षित करती है। खासकर सर्दियों में जब…
मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को उज्जैन के बड़नगर पहुंचे थे। इस दौरान एक कार्यक्रम को…
South Africa vs Pakistan 2nd Test: पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम ने कमाल कर…