Congress: पैसों की कमी से जूझ रही है कांग्रेस, खड़गे बोले- मोदी सरकार ने फ्रीज किए बैंक अकाउंट

नई दिल्ली: कांग्रेस इस वक्त पैसों की कमी से जूझ रही है. पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस को जिन खातों में चंदे का पैसा मिला था, उसे नरेंद्र मोदी सरकार ने फ्रीज कर दिया है. खड़गे ने कहा कि यह पैसा हमारी पार्टी का था, जिसे लोगों ने चंदे का […]

Advertisement
Congress: पैसों की कमी से जूझ रही है कांग्रेस, खड़गे बोले- मोदी सरकार ने फ्रीज किए बैंक अकाउंट

Vaibhav Mishra

  • March 14, 2024 12:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्ली: कांग्रेस इस वक्त पैसों की कमी से जूझ रही है. पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस को जिन खातों में चंदे का पैसा मिला था, उसे नरेंद्र मोदी सरकार ने फ्रीज कर दिया है. खड़गे ने कहा कि यह पैसा हमारी पार्टी का था, जिसे लोगों ने चंदे का रूप में दिया था. अब हमारी पार्टी के पास खर्च करने के लिए पैसे ही नहीं हैं.

4 बैंक अकाउंट बंद किए गए

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने आगे कहा कि हमारी पार्टी के चार बैंक अकाउंट फ्रीज कर दिए गए हैं. जिसमें महिला कांग्रेस, यूथ कांग्रेस, AICC और दिल्ली कांग्रेस के अकाउंट शामिल हैं. इसी तरह से अगर विपक्षी पार्टियों के बैंक अकाउंट बंद किए जाते रहे तो फिर लोकसभा चुनाव कैसे निष्पक्ष होगा?

जानिए क्या है पूरा मामला

बता दें कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 13 फरवरी को कांग्रेस पार्टी को 105 करोड़ रुपये के बकाया टैक्स की वसूली के लिए नोटिस भेजा था. आईटी डिपार्टमेंट ने कांग्रेस पर 210 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था. इसके साथ ही पार्टी के चार पैंक खाते फ्रीज कर दिए थे. आयकर विभाग की इस कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस नेता और वरिष्ठ वकील विवेक तन्खा ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. कांग्रेस के बैंक खातों पर IT का एक्शन रोकने के लिए दाखिल हुई इस याचिका को बुधवार को कोर्ट ने खारिज कर दिया.

ये लोकतंत्र पर हमला- माकन

वहीं, कांग्रेस के कोषाध्यक्ष अजय माकन ने इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी सरकार ने जानबूझकर लोकसभा चुनाव का वक्त चुना और कांग्रेस के बैंक खातों को फ्रीज कराया. हमारी पार्टी के फंड को रोकना लोकतंत्र पर हमला है. ऐसे में कोई कैसे निष्पक्ष चुनाव कराए जाने की उम्मीद कर सकता है, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कांग्रेस के खातों से 270 करोड़ रुपये जब्त कर लिए हैं.

यह भी पढ़ें-

Mallikarjun Kharge Letter: मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को लिखा पत्र, जानें क्या कहा

Advertisement