Inkhabar logo
Google News
जिन्ना के रास्ते पर चल रही कांग्रेस…ITV मंच पर प्रमोद कृष्णम ने Congress को धोया

जिन्ना के रास्ते पर चल रही कांग्रेस…ITV मंच पर प्रमोद कृष्णम ने Congress को धोया

ITVManch: देश के अहम मुद्दों पर चर्चा के लिए ITV नेटवर्क ने एक बार फिर से ‘मंच’ का आयोजन किया है। इस कार्यक्रम में कई केंद्रीय मंत्री शामिल हो रहे हैं। इसके अलावा विपक्ष से भी कई दिग्गज नेता मौजूद हैं। सबसे बड़े सियासी मंच पर हम सत्ता और विपक्ष से बेबाकी से सवाल कर रहे हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस के पूर्व नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पार्टी पर राम विरोधी होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मैंने कांग्रेस को नहीं छोड़ा बल्कि उन्होंने मुझे निकाल दिया।

बीजेपी को हरा सकते लेकिन राष्ट्र को नहीं

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने आरोप लगाते हुए कहा कि मेरा कसूर ये था कि मैंने उन्हें राम को नहीं छोड़ने को कहा। मेरा कसूर ये था कि राम से लड़ाई मत करो। आप भाजपा से लड़ो। सनातन से मत लड़ो क्योंकि सनातन भारत की आत्मा है। बीजेपी को तो हराया जा सकता है लेकिन सनातन और राष्ट्र को नहीं हराया जा सकता। प्रमोद कृष्णम ने नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने देश की एकता के लिए 370 को हटाया और मैंने उनका समर्थन किया।

कांग्रेस जिन्ना के रास्ते पर चल रही

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने आगे कहा कि जो पार्टी महत्मा गांधी के सिद्धांत पर चलकर यहां आई। जो पार्टी सरदार पटेल, पंडित नेहरू, इंदिरा गांधी के सिद्धांतों पर चलती थी। जिस पार्टी के सबसे बड़े आदर्श महात्मा गांधी के है सभा की शुरुआत रघुपति राघव राजा राम से होती थी। वो कांग्रेस राम के निमंत्रण को ठुकराने का हिम्मत करने लगी। मैंने कांग्रेस की नीतियों को नहीं छोड़ा बल्कि महात्मा गांधी के रास्ते से हटकर जिन्ना के रास्ते पर चलने लगी है, उसे छोड़ा है।

मोदी की ऐंठ निकालेंगे योगी…कांग्रेस नेता ने लखनऊ को लेकर कह दी बड़ी बात

Tags

congressITV नेटवर्कITVManchPramod Krishnamकांग्रेसप्रमोद कृष्णमबीजेपी
विज्ञापन