नई दिल्ली. कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कांग्रेस पार्टी मुसलमानों की पार्टी वाले बयान पर घेरा. रणदीप सुरजेवाला ने इसे विवादित बयान बताया और पीएम मोदी की तुलना धृतराष्ट्र से की. उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में पीएम मोदी द्वारा दिए भाषण पर पलटवार करते हुए रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि जुमलों की किशती में सवार झूठों के सरदार PM पद की मर्यादा त्याग बरगलाने पर उतर आए हैं.
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने वीडियो शेयर कर बीजेपी और पीएम मोदी पर तीखा निशाना साधा. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि हार के डर से अपना आपा खोए मोदीजी आज पसीना पौंछ-पौंछ कर समाज में नफरत व बंटवारे का जहर घोलते नजर आए. सच तो यह है की कांग्रेस व राहुल जी से बदले की आग में वो धृतराष्ट्र की तरह अंधे हो चुके हैं. जुमलों की किशती में सवार झूठों के सरदार PM पद की मर्यादा त्याग बरगलाने पर उतर आए हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिना नाम लिए निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि कुछ लोगों (मनमोहन सिंह) ने कहा था कि कांग्रेस पार्टी मुसलमानों की पार्टी है. इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कह चुके थे कि देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का है, पीएम मोदी ने कहा कि पहले पार्टी यह साफ करें कि कांग्रेस मुस्लिम पुरुषों की है या मुस्लिम महिलाओं की भी है? शनिवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव 2019 के तहत उत्तर प्रदेश के दौरे पर रहे जहां उन्होंने आजमगढ़ में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का शिलान्यास किया.
2019 लोकसभा चुनाव से पहले प्रशांत किशोर की टीम मोदी में होगी घर वापसी?
अमृता सुभाष ने एक बार खुलासा किया था कि 'सेक्रेड गेम्स' की शूटिंग के दौरान…
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने अपने पत्र…
महाराष्ट्र के पंचगनी हिल स्टेशन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
होटल और ट्रैवल बुकिंग कंपनी ओयो होटल्स ने हाल ही में अपनी नई नीति के…
बोनी ब्लू पहले ये दावा कर चुकी है कि वो 158 छात्रों के साथ संबंध…
अमेरिका की हॉलीवुड सिटी में आग की लपटें कहरल बनकर धधक रही हैं। जानकारी के…