नई दिल्ली. कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी के अपने पद से हटने के एक दिन बाद, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, एआईसीसी के महासचिव हरीश रावत ने गुरुवार को अपना इस्तीफा सौंप दिया. उन्होंने 2019 के चुनावों में पार्टी की हार की जिम्मेदारी लेते हुए एआईसीसी के महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया है. इनसे पहले बुधवार को राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दिया था. कांग्रेस के लगभग सभी नेताओं ने राहुल गांधी को इस्तीफा ना देने के लिए कहा था हालांकि कोई भी राहुल को ऐसा ना करने के लिए मना नहीं पाया. वहीं अब राहुल गांधी के बाद कांग्रेस में इस्तीफों का जैसे दौर सा शुरू हो गया है.
हरीश रावत ने अपने फेसबुक पर इसके लिए एक पोस्ट भी लिखी. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि, लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की हार एवं संगठनात्मक कमजोरी के लिए हम पदाधिकारीगण उत्तरदायी है. असम में पार्टी द्वारा अपेक्षित स्तर का प्रदर्शन न कर पाने के लिए प्रभारी के रूप में मैं उत्तरदायी हूं. मैंने अपनी कमी को स्वीकारते हुए अपने महामंत्री के पद से पूर्व में ही त्यागपत्र दे दिया है.
यहां पढ़ें हरीश रावत की पूरी पोस्ट
उन्होंने लिखा पार्टी के लिए समर्पित भाव से काम करने के लिए मेरी स्थिति के लोगों के लिए पद आवश्यक नहीं है मगर प्रेरणा देने वाला नेता आवश्यक है. प्रेरणा देने की क्षमता केवल श्री राहुल गांधी जी में है, उनके हाथ में बागडोर रहे तो यह संभव है कि हम 2022 में राज्यों में हो रहे चुनाव में वर्तमान स्थिति को बदल सकते है और 2024 में भारतीय जनता पार्टी, बीजेपी और श्री नरेंद्र मोदी को परास्त कर सकते है इसलिए लोकतांत्रिक शक्तियां व सभी कांग्रेसजन श्री राहुल जी को कांग्रेस अध्यक्ष पद पर देखना चाहते है.
IND vs AUS Sydney Test: जसप्रीत बुमराह मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने…
Gautam Gambhir: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2014-15 का है. जब महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली भारतीय…
ydney Cricket Ground: भारतीय टीम सिडनी टेस्ट जीतकर सीरीज बराबरी पर खत्म करने के इरादे…
वीडियो में ट्रंप की पत्नी मेलानिया भी म्यूजिक पर डांस करती नजर आ रही हैं.…
Pakistan Population : कमर चीमा ने कहा, ‘2047 तक पाकिस्तान की आबादी 38 करोड़ पहुंच…
इस समय इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक फेरारी…