Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कांग्रेस को दक्षिण में भी लगा झटका, ये बड़ी नेता बीजेपी में हुई शामिल

कांग्रेस को दक्षिण में भी लगा झटका, ये बड़ी नेता बीजेपी में हुई शामिल

चेन्नई: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस को लगातार झटके लग रहे हैं. जहां महाराष्ट्र में अशोक चव्हाण और मिलिंद देवड़ा जैसे दिग्गज नेता पार्टी का साथ छोड़ चुके हैं, वहीं, उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय लोकदल I.N.D.I.A गठबंधन से अलग हो चुकी है. इस बीच दक्षिण भारत में भी कांग्रेस […]

Advertisement
कांग्रेस को दक्षिण में भी लगा झटका, ये बड़ी नेता बीजेपी में हुई शामिल
  • February 24, 2024 2:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

चेन्नई: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस को लगातार झटके लग रहे हैं. जहां महाराष्ट्र में अशोक चव्हाण और मिलिंद देवड़ा जैसे दिग्गज नेता पार्टी का साथ छोड़ चुके हैं, वहीं, उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय लोकदल I.N.D.I.A गठबंधन से अलग हो चुकी है. इस बीच दक्षिण भारत में भी कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. तमिलनाडु में कांग्रेस की बड़ी नेता और विधायक एस. विजयाधरानी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. विजयाधरानी हाथ का साथ छोड़कर अब भगवा दल यानी भाजपा में शामिल हो गई हैं.

शीर्ष नेतृत्व से थीं नाराज

बता दें कि विजयधरानी कांग्रेस के राज्य और शीर्ष नेतृत्व की उपेक्षा से नाराज बताई जा रही थीं. विजयधरानी का कहना था कि चुनावों में लगातार जीत मिलने के बावजूद पार्टी में उन्हें उचित महत्व नहीं दिया जा रहा था. उनकी वरिष्ठता के बाद भी कांग्रेस नेतृत्व ने विधायक दल का नेतृत्व करने के लिए के. सेल्वापेरुन्थागई को चुना.

कन्याकुमारी से लड़ेंगी चुनाव?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कांग्रेस नेतृत्व से नाराज विजयधरानी ने भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से संपर्क साधा और बीजेपी में शामिल होने की अपनी इच्छा जताई. बताया जा रहा है कि भाजपा विजयधरानी आगामी लोकसभा चुनाव में अपना उम्मीदवार बना सकती है. उनके कन्याकुमारी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की संभावना जताई जा रही है.

यह भी पढ़ें-

भाजपा के मंच पर अशोक चव्हाण की फिसली जुबान, जमकर लगे ठहाके

Advertisement