नई दिल्ली। कांग्रेस को गुरुवार (4 अप्रैल, 2024) को लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा झटका लगा। बता दें कि दिग्गज नेता गौरव वल्लभ(Gaurav Vallabh) ने पार्टी से इस्तीफा देते हुए कहा कि वो सनातन विरोधी नारे नहीं लगा सकते। ऐसे में उनका पार्टी में बने रहना मुश्किल है।
गौरव वल्लभ ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्ल्किार्जुन खरगे को भेजे इस्तीफे की फोटो साझा कर लिखा कि कांग्रेस पार्टी आज जिस तरह से दिशाहीन होकर आगे बढ़ रही है, उसमें मैं ख़ुद को सहज महसूस नहीं कर पा रहा। इस वजह से मैं कांग्रेस पार्टी के सभी पदों तथा प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं।
उन्होंने कहा कि ना तो मैं सनातन विरोधी नारे लगा सकता हूं और ना ही सुबह-शाम देश के वेल्थ क्रिएटर्स को गाली दे सकता हूं। पार्टी अध्यक्ष खरगे को भेजे इस्तीफे में उन्होंने लिखा कि भावुक हूं और मन व्यथित है। गौरव ने लिखा कि काफी कुछ कहना चाहता हूं, लिखना चाहता हूं तथा बताना चाहता हूं। लेकिन मेरे संस्कार ऐसा कुछ भी करने से मना करते हैं. फिर भी आज मैं अपनी बातों को आपके सामने रख रहा हूं, क्योंकि मुझे लगता है कि सच को छुपाना भी अपराध होता है।
क्या कोविड के वक्त भ्रामक दावों से रामदेव ने लोगों की जान से खिलवाड़ किया? जानें लोगों की राय
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर हुई नाव दुर्घटना को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई…
मुंबई में बुधवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया. जिसमें भारतीय नौसेना की स्पीड बोट…
संसद में एक राष्ट्र, एक चुनाव विधेयक पर चर्चा हुई। इसके लिए 31 सदस्यीय जेपीसी…
आज, 19 दिसंबर 2024, कुछ राशियों के लिए विशेष रूप से शुभ समाचार लेकर आया…
भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए प्रदेश चुनाव समिति की घोषणा…
अमेरिकी रक्षा विभाग ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि यह वृद्धि 2020 की तुलना…