नई दिल्ली. आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और ज्योतिरादित्य सिंधिया सोमवार को लखनऊ दौरे पर रहेंगे. हाल ही में कांग्रेस ने प्रियंका को पूर्वी यूपी और ज्योतिरादित्य सिंधिया को पश्चिमी यूपी का प्रभार दिया था. पार्टी महासचिव बनने के बाद प्रियंका का यह पहला दौरा है. प्रियंका गांधी की लखनऊ यात्रा में 12 किलोमीटर लंबा रोड शो भी प्रस्तावित है.
वहीं दूसरी ओर अपने दौरे से एक दिन पहले प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए एक ऑडियो संदेश जारी किया है. इस ऑडियो में प्रियंका ने यूपी के लोगों से नए दौर की राजनीति का बराबर हिस्सा बनने की अपील की है. ऑडियो में वह जनता से कहती हैं, “नमस्कार मैं प्रियंका गांधी वाड्रा, कल आपसे मिलने लखनऊ आ रही हूं. मुझे आशा है कि हम साथ मिलकर एक नए प्रकार की राजनीति की शुरुआत करेंगे. ऐसी राजनीति जिसमें आप सभी की बराबर भागीदारी होगी. जहां मेरे युवा दोस्तों, बहनों और कमजोर वर्ग के लोगों की आवाज सुनी जाएगी. आइए मेरे साथ जुड़ें और नए भविष्य के साथ नए प्रकार की राजनीति की स्थापना करें.” प्रियंका के इस संदेश को यूपी के करीब 30 लाख लोगों को फोन पर भेजा गया.
आपको बता दें कि प्रियंका गांधी को लोकसभा चुनाव के तहत पूर्वी यूपी का प्रहार दिया गया है. इस क्षेत्र में वाराणसी, अमेठी, गोरखपुर, लखनऊ, आजमगढ़, इलाहाबाद जैसी प्रमुख लोकसभा सीटें आती हैं. 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में यूपी में कांग्रेस को केवल दो ही सीटें मिली थीं. पार्टी केवल अमेठी और रायबरेली पर ही जीत दर्ज कर पाई थी. इसके बाद यूपी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस-सपा गठबंधन को करारी हार का सामना करना पड़ा था. यही कारण है कि अब कांग्रेस ने सबसे ज्यादा लोकसभा सीटों वाले राज्य यूपी में पार्टी को मजबूत करने के लिए प्रियंका गांधी को मैदान में उतारा है.
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…
साक्षी महाराज ने मंच से कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि भारत भूमि पर पैदा…
महाकुंभ के महामंच सम्मेलन में अटल अखाड़ा के आचार्य विश्वातमानंद सरस्वती जी ने सनातन धर्म…
वैसे तो आप सभी जानते हैं कि शादीशुदा जिंदगी के लिए शारीरिक संबंधों का आनंद…
विरोध मार्च को देखते हुए केजरीवाल के घर के बाहर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा दी…
ब्रिटेन में काम कर रहा ग्रूमिंग गैंग लोगों के निशाने पर है। इस गैंग का…